Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: दुष्कर्म पीड़िता के स्वजन व रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज, रिश्वत मांगने में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

    बांदा में दुष्कर्म के आरोपी किशोर की जहर खाने से मौत के मामले में पुलिस ने पीड़िता के रिश्तेदारों पर मामला दर्ज किया है। मृतक के परिवार ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया जिसके बाद चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है।

    By vimal pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 26 May 2025 09:12 PM (IST)
    Hero Image
    दुष्कर्म पीड़िता के स्वजन व रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज, रिश्वत मांगने में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

    जागरण संवाददाता, बांदा। दुष्कर्म आरोपित किशोर की जहरीला पदार्थ खाने से मौत के मामले में पुलिस ने दिवंगत के दादा की तहरीर पर पीड़िता के चार स्वजन व सगे संबंधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दिवंगत के स्वजन की ओर से मुकमदमे से नाम हटाने के एवज में पुलिस पर रुपये मांगने के आरोप में मामले में एसपी ने करतल चौकी इंचार्ज रविकुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी से मामले की जांच कराई जा रही है। शव का बिसरा जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रयागराज भेजा गया है। नरैनी कोतवाली के एक मुहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी का 11 मई को अपहरण कर तीन लोगों ने अतर्रा व शहर में दुष्कर्म किया था। बाद में उसे खत्री पहाड़ गिरवां थाना क्षेत्र में छोड़कर आरोपित फरार हो गए थे।

    किशोरी की ओर से तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पीड़िता के घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक गांव में रहने वाले किशोर का भी नाम शामिल हुआ था। पुलिस किशोर व उसके स्वजन को पूछताछ के लिए बारबार बुला रही थी। स्वजन ने उसका नाम हटाने के लिए एक लाख रुपये की मांग करने का पुलिस पर आरोप लगाया था। इसके बाद किशोर की शनिवार को घर के बाहर जहर खाने से मौत हो गई थी।

    दिवंगत किशोर के स्वजन ने दुष्कर्म पीड़िता के स्वजन व रिश्तेदारों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दिवंगत किशोर के ताऊ की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    वहीं एएसपी शिवराज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।