बाबू ने कर दिया पास और आप ड्राइवर बन गए
किसी को अगर ड्राईविंग

बाबू ने कर दिया पास और आप ड्राइवर बन गए
जागरण संवाददाता, बांदा : किसी को अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो पहले आनलाइन फार्म फरना पड़ता है। उसके बाद स्लाट में नंबर मिलने के बाद तारीख मिल जाती है। जब नंबर आता है तो संभागीय परिवहन विभाग में बाबू टेस्ट लेकर पास कर देते है। वो भी ट्रैक न होने के कारण सड़क पर ही टेस्ट ले लिया जाता है।
जिले के संभागीय परिवहन विभाग मंडल मुख्यालय भी है। लेकिन, मुख्यालय होने के बाद भी यहां कई पद खाली पड़े है। कार्यालय में सबसे मुख्य काम अगर कोई होता है, तो वो लाइसेंस का। जिसका टेस्ट लेने के लिए आरआइ का पद होता है। लेकिन, यहां आरआइ न होने के कारण बाबू ही टेस्ट लेकर पास कर देते हैं, और ड्राइवर बन जाते है। वहीं चित्रकूट, महोबा व हमीरपुर के कार्यालय में तैनात आरआइ बारी-बारी से दो-दो दिन के लिए यहां ड्यूटी करते है और कागजातों पर साइन कर चले जाते है। इसी तरह मंडल में एआरटीओ के पद भी खाली पड़े हुए हैं। बांदा में तीन एआरटीओ के पद हैं। जबकि एक पद खाली है। हमीरपुर में तीन के सापेक्ष दो, महोबा में दो के सापेक्ष एक व चित्रकूट में दो पद में सिर्फ एक एआरटीओ काम सभाल रहे है।
-----
एक हवा के झोके न उड़ा दी पहचान
जिले का संभागीय परिवहन विभाग किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। काफी दिनों तक तो यहां पहचान के लिए कोई बोर्ड भी नहीं लगा था। काफी प्रयासों के बाद पहचान के लिए होर्डिंग लगी भी तो हल्की हवा चलने से ही होर्डिंग फट गई और उड़ कर लटक गई। विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
------
इनसेट-
लाइसेंस के लिए आने वाले अभ्यार्थी व स्लाट (औसत में)
लाइसेंस अभ्यार्थी स्लाट
रिन्यूवल व डुप्लीकेट 20 45
लर्निंग 25 42
परमानेंट 20 72
--------
आरआइ का पद खाली होने की वजह से महोबा, चित्रकूट व हमीरपुर के आरआइ से काम लिया जा रहा है। शासन को पत्र लिख अवगत करा दिया गया है। ट्रैक न होने की वजह से कार्यालय के पीछे सड़क पर टेस्ट लिया जाता है। शासन जिले के लिए ड्राइविंग स्कूल बनवा रहा है। उसमें ट्रैक की सुविधा भी रहेगी। जल्द ही निर्माण पूरा होने की उमीद है।
अनिल कुमार, आरटीओ (प्रवर्तन), चित्रकूटधाम बांदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।