मेडिकल कॉलेज का पांचवां बैच शुरू करने की मिली स्वीकृति
जागरण संवाददाता बांदा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सकों के पांचवें बैच को शुरू करन
जागरण संवाददाता, बांदा : मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सकों के पांचवें बैच को शुरू करने की नेशनल मेडिकल कमिशन ने स्वीकृति दे दी है। अक्टूबर माह से काउंसिलिंग व एडमिशन का कार्य शुरू होना है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुटा है। शेष बचीं गिनी चुनी कमियों को समय रहते पूरा कराया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में नए बैच को चालू करने के पहले मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की ओर से निरीक्षण किया जाता है। जांच में खरे उतरने पर उनकी रिपोर्ट पर नए बैच की परमिशन मिलती है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस चिकित्सकों का चौथा बैच पिछले वर्ष 2019-20 में एमसीआइ की परमिशन न मिलने पर शुरू नहीं हो सका था। इस वर्ष अब पांचवें बैच को शुरू करने के पहले 16 मार्च को एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज नरैनी रोड बांदा का निरीक्षण किया था। जिसमें एमसीआइ ने कुल 19 कमियों के होने की रिपोर्ट तैयार की थी। जिसको लेकर जून माह में कॉलेज प्रशासन ने पुन : अपने को एंप्रूव करने की सूचना दी थी। इसमें 10 सितंबर को हियरिग कमेटी में शामिल नीति आयोग के डायरेक्टर वीके पॉल व एमसीआइ के जनरल सेकेटरी डॉ. आरके बक्श ने यहां के मेडिकल कॉलेज प्रशासन से वीडियो कांफ्रेसिग की थी। शेष बची चार कमियों चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती, स्टाफ नर्स की संख्या पूरी करने के साथ कैंटीन का संचालन कराने आदि को कहा गया था। इस संबंध में सरकार की ओर से तीन माह के अंदर सभी कमियों को पूरा करने के लिए 23 सितंबर को शपथ भेजा गया था। शपथ पत्र मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली ने पांचवें बैच को शुरू करने की स्वीकृति दी है। इससे संबंधित पत्र मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है। जिसमें शर्त निर्धारित की गई है कि यदि तीन माह में शेष कमियों को नहीं पूरा किया जाता है तो आगामी छठवें बैच को शुरू करने की परमिशन रद्द कर दी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद अब नीट का रिजल्ट निकलने का इंतजार किया जा रहा है। करीब सप्ताह भर में इसका रिजल्ट निकलने के बाद अक्टूबर माह से कॉलेज की 100 सीटो के लिए काउंसिलिंग व एडमिशन शुरू हो जाएंगे।
-------------------------------
- स्टाफ नर्सों के कार्य करने की संख्या पूरी हो चुकी है। इसके अलावा कैंटीन का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इससे अब पांचवां बैच शुरू करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
डॉ. मुकेश यादव प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा
---------------------------------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।