28 अधिकारियों के हाथ में होगी व्यवस्था की कमान
जासं बांदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में चार घंटे 50 मिनट तक रहेंगे। इस दौ
जासं, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में चार घंटे 50 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व निरीक्षण सहित जनसभा को संबोधित किया जाना है। जिला मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह ने 28 अधिकारियों की अलग-अलग स्थानों पर तैनाती की है। इनमें डिप्टी कलेक्टर सौरभ शुक्ला को पुलिस लाइन व कृषि विश्वविद्यालय हेलीपैड ,अतर्रा के उपजिलाधिकारी जेपी यादव को पुलिस लाइन हेलीपैड से जीआइसी ग्राउंड व कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड से फ्लीट, जिला मजिस्ट्रेट सदर सुधीर कुमार को मंच स्थल व कृषि विश्वविद्यालय के मीटिग हाल, उपजिलाधिकारी नरैनी वंदिता श्रीवास्तव को जीआइसी ग्राउंड व कृषि विश्वविद्यालय में पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार को, मवई बुजुर्ग में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निरीक्षण स्थल, हमीरपुर के अपरजिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, मौदहा के उपजिलाधिकारी अजीत परेश, हमीरपुर के डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य, महोबा के डिप्टी कलेक्टर सौरभ कुमार पांडेय व रमेश कुमार, बड़ोखर के खंड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह को जीआइसी ग्राउंड में लगाया गया है। समाज कल्याण अधिकारी महिला दीर्घा में तैनात रहेंगी। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी शारदा को जनसभा, समीक्षा, निरीक्षण के कवरेज की जिम्मेदारी दी गई है। बांदा के तहसीलदार न्यायिक तिमराज सिंह, अतर्रा के नायब तहसीलदार कमलेश कुमार को जीआइसी ग्राउंड, नरैनी के खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह को पं.जेएन कालेज पार्किंग स्थल, तहसीलदार सदर अवधेश कुमार निगम को सर्किट हाउस, अपर जिला मजिस्ट्रेट संतोष बहादुर को ग्राम किटहाई में खटान ग्राम समूह के पाइप पेयजल योजना स्थल व हेलीपैड, बबेरू के उपजिला मजिस्ट्रेट महेंद्र प्रताप को किटहाई के हेलीपैड से खटान तक फ्लीट, बबेरू के तहसीलदार विपिन कुमार को किटहाई हेलीपैड, बबेरू के बीडीओ प्रभात कुमार, अतर्रा तहसीलदार विजयप्रताप सिंह, नरैनी के खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय को किटहाई, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार को पुलिस लाइन, कृषि विश्वविद्यालय में पायलेट व्यवस्था, उपनिबंधक सदर आरके मिश्रा को पुलिस लाइन, कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री डे आफीसर, बांदा के नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन व कृषि विश्वविद्यालय में एटीएफ व्यवस्था, सीडीओ के आशुलिपिक अनूप रावत को मुख्यमंत्री के भ्रमण, निरीक्षण व समीक्षा बैठक, नरैनी के तहसीलदार सुनील कुमार को जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, पैलानी के तहसीलदार पुष्पक को मवई बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में तैनात किया गया है।
----------------------
नोडल बनाए गए नगर मजिस्ट्रेट
बांदा : जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम में 28 अधिकारियों को अलग-अलग स्थलों पर तैनात किया है। नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए हैं कि अपर पुलिस अधीक्षक के साथ संपूर्ण कार्यस्थल पर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।