कल से शहरी बच्चों को भी मिलेगा पौष्टिक आहार
बांदा, जागरण संवाददाता : ग्रामीण क्षेत्रों की भांति अब एक सितंबर से शहर के भी अतिकुपोषित बच्चों को आ ...और पढ़ें

बांदा, जागरण संवाददाता : ग्रामीण क्षेत्रों की भांति अब एक सितंबर से शहर के भी अतिकुपोषित बच्चों को आगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पका पकाया पौष्टिक भोजन व आयरन की गोली दी जाएगी। इस योजना की सफलता के लिए बुधवार को विकास खंड बड़ोखरखुर्द में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीडीपीओ अर्जुन ¨सह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हौसला योजना की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है। पहली सितम्बर यह योजना जिले के शहरी क्षेत्रों में शुरू की जा रही है जिसमें दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों के 187 आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है। बताया कि केंद्रों में साप्ताहिक मीनू के अनुसार गर्भवती महिलाओं, 6 माह से 6 वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों को पका पकाया पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। बताया कि गर्भवती महिलाओं को सोमवार को रोटी व सोयाबीन की सब्जी दी जाएगी। मंगलवार को चावल, दही, बुधवार को तहरी, दही, गुरूवार को रोटी, दाल, दही, शुक्रवार को तहरी व दही, शनिवार को चावल-सोयाबीन की सब्जी, 6 माह से 3 वर्ष के अतिकुपोषित बच्चों को सोमवार को मीठा दलिया दिया जाएगा। इसी तरह मंगलवार को खिचड़ी, बुधवार को हलुआ, गुरूवार को तहरी, शुक्रवार को मीठा दलिया, शनिवार को हलुआ, 3 से 6 वर्ष के अतिकुपोषित बच्चों को भोजन व शाम को नाश्ता में मुरमुरा, चना या ग्लूकोज बिस्किट आदि दिया जाएगा। बच्चों का प्रति दिन 20 ग्राम देशी घी व फल दिया जाएगा। महिलाओं को सिर्फ फल दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।