बलरामपुर के प्रमुख मार्गों का होगा चौड़ीकरण, चारों ओर बनेंगे नाथ द्वार; CM योगी ने दिए जरूरी निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बलरामपुर नगर के चारों ओर नाथ द्वार बनाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर अब स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचे। सीएम के मंदिर पहुंचने पर पीठाधीश्वर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने नगर के झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज व बलरामपुर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने की कार्ययोजना बनाकर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि बलरामपुर नगर के चारों ओर नाथ द्वार बनाए जाएंगे।
चैत्र नवरात्र पर हर वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवी मां की आराधना करने के लिए शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर आते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएम योगी शक्तिपीठ तुलसीपुर पहुंचे। इस दौरान सदर विधायक पल्टूराम व नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कुछ प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण की मांग की।
बलरामपुर बनने जा रहा स्मार्ट सिटी- योगी
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर अब स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। इसमें सभी चीजें आ जाएंगी। सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर नगर के सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार कराकर तत्काल शासन को भेजा जाए, जिससे जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कराया जा सके।
जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि डीएम के साथ बैठकर रेलवे ओवरब्रिज का डीपीआर तैयार कराकर भेजा जाए। इसे स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कई अन्य बिन्दुओं पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर फीडबैक लिया। कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर संवेदनशील है।
सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकास कार्यों को पूरा कराएं। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नपाप अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- UP Roadways में भर्ती होंगी पांच हजार महिला कंडक्टर, कैसे करें आवेदन- क्या है योग्यता? जानें सबकुछ
बलरामपुर नगर के चारों ओर बनेगा नाथ द्वार
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि गोंडा मार्ग पर पुलिस लाइन के पास, बहराइच रोड पर हरिहरगंज व सेखुईकला के बीच, तुलसीपुर मार्ग पर बिजलीपुर मंदिर के पास व उतरौला मार्ग पर नाथ द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा नगर के प्रमुख चौराहों और मार्गों का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण किया जाएगा। पार्किंग आदि की भी व्यवस्था सुदृढ़़ की जाएगी। इसका डीपीआर तैयार कराकर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।