Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी ही जीप को लगाया धक्का और कहा था- …अच्छा नहीं लगता है; पढ़िए अतीत के आईने से

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:50 PM (IST)

    बात 1957 की है जब अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर लोकसभा सीट (अब श्रावस्ती) से चुनाव लड़ने के लिए आए थे। जनसंघ कार्यकर्ताओं में उनको लेकर गजब का जोश था। गांव के ऊबड़-खाबड़ रास्तों व खेत के मेढ़ से होकर अटल जी के साथ कार्यकर्ताओं का कारवां गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचता था। उस दौर में भी अटल जी काफी लोकप्रिय हुआ करते थे।

    Hero Image
    जब अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी ही जीप को लगाया धक्का।

    अमित श्रीवास्तव, बलरामपुर। पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह आज भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव से जुड़े रोचक तथ्य सुनाकर यादों को ताजा कर रहे हैं। 67 वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव में अटल जी के संस्मरणों का किस्सा सुनाकर उनकी कर्मस्थली से अटल के नाते और गहरा कर देते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री का कहना है कि बात 1957 की है, जब अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर लोकसभा सीट (अब श्रावस्ती) से चुनाव लड़ने के लिए आए थे। जनसंघ कार्यकर्ताओं में उनको लेकर गजब का जोश था। गांव के ऊबड़-खाबड़ रास्तों व खेत के मेढ़ से होकर अटल जी के साथ कार्यकर्ताओं का कारवां गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचता था। उस दौर में भी अटल जी काफी लोकप्रिय हुआ करते थे। 

    अटल के पास थी पुरानी जीप

    उनके आने की खबर लगते ही ग्रामीण उनसे मिलने को दौड़ पड़ते थे। प्रचार के लिए उनके पास एक पुरानी जीप थी, जो पार्टी ने मुहैया कराई थी। जीप ऐसी थी कि वह दो-तीन किमी पर खड़ी हो जाती थी। 

    एक बार जीप खड़ी हुई, तो धक्का देने के बाद ही स्टार्ट होती थी। बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के सिंगाही गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। रास्ता खेतों से होकर निकल रहा था।

    रास्ते में खड़ी हो गई थी जीप 

    जीप चलते-चलते बीच रास्ते में खड़ी हो गई। सभी साथी जीप से नीचे उतर गए। इतने में अटल जी जीप से नीचे उतरकर बोले कि मैं जीप में बैठा रहूं और आप लोग धक्का दें, अच्छा नहीं लगता है। एक किलोमीटर तक अटल जी ने जीप में धक्का लगाया। 

    इसके बाद सिंगाही में सभा को संबोधित किया। सभा खत्म होने के बाद उन्होंने जीप के चालक को अपने पास बुलाया। कहा कि तुम क्यों थके दिख रहे हो भाई, जीप में धक्का तो हम लगा रहे थे। इतना कहते ही सभी हंसने लगे।

    यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद से नजदीकी रिश्ता बना गए सीएम योगी आदित्यनाथ, नाम बदलने और एक्सप्रेस-वे का कर गए वादा

    यह भी पढ़ें: जब गलत लोग सत्ता में आते हैं तो रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं, सीएम योगी ने कहा- हम समाधान करने वाली सरकार