Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी नाले में बर्बाद हो रहा पानी, 218 किमी नहर सूखी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 09:58 PM (IST)

    318 किमी लंबी है मुख्य नहर 11 दिन से चल रहा मरम्मत। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहाड़ी नाले में बर्बाद हो रहा पानी, 218 किमी नहर सूखी

    संवादसूत्र, तुलसीपुर (बलरामपुर) :

    नौ जिलों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बनी राप्ती नहर राष्ट्रीय परियोजना का तुलसीपुर से आगे के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वजह, 11 दिन पहले मदरहवा गांव के पास साइफन के टूटने के बाद से मुख्य नहर में पानी बंद कर दिया गया है। 318 किमी लंबी मुख्य नहर में से सिर्फ 70 किमी तक ही पानी पहुंच रहा है। मिट्टी पाटने से भी नहर नहीं चली तो अब लोहे की फाइलिग कराने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। 318 किमी लंबी है मुख्य नहर, 11 दिन से चल रहा मरम्मत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राप्ती नहर निर्माण खंड अपनी नाकामी छिपाने और कार्यदायी संस्था को बचाने के लिए नैकिनिया के पास बने बैराज से नहर का पानी सीरिया पहाड़ी नाले में मोड़ दिया है। 11 दिन से अनवरत नहर का पानी पहाड़ी नाला में बह कर बर्बाद हो रहा है, जबकि अन्य जिलों में तुलसीपुर के आगे 218 किमी नहर में किसानों को पानी मुहैया नहीं हो पाया है। 11 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परियोजना का लोकार्पण कर किसानों को सिचाई का सौगात दिया था, लेकिन छह माह में ही खेत पानी को तरसने लगे। इस समय गन्ने की फसल की सिचाई के लिए किसानों को पानी की आवश्यकता है। साथ ही धान की नर्सरी लगाने के लिए पानी चाहिए जो नहीं मिल रहा है। कई ब्रांच नहरे भी सूखी है। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है।