यूपी में SIR के दौरान बीएलओ का सहयोग करेगें ब्लॉक के ये कर्मचारी, फॉर्म भराकर कराएंगे अपलोड
उत्तर प्रदेश में विशेष पुनरीक्षण के दौरान ब्लॉक स्तर के कर्मचारी बीएलओ की सहायता करेंगे। वे मतदाताओं को फॉर्म भरने और अपलोड करने में मदद करेंगे, जिससे मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जा सके। इस पहल का उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करना और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है।

SIR भरने में बीएलओ का सहयोग करेगें ब्लॉक के कर्मचारी।
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) जिले के चार विधानसभा गैंसड़ी, तुलसीपुर, बलरामपुर व उतरौला में 15,80,625 मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं से बीएलओ को गणना प्रपत्र मतदाताओं का डोर टू डोर जाकर दे रहें।
बीएलओ के सहयोग के लिए विकास खंड स्तर से कर्मचारी को जिम्मेदारी सौपीं गई है। इसमें सचिव अपने कलेस्टर के सभी ग्राम प्रधान व कोटेदार को इस कार्य का पूरा करने में सहयाेग देने के लिए प्रेरित करगें।
खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने एसआईआर का कार्य सभी गांव में बूथ लेवल अधिकारी कर रहे है। लेकिन उनके द्वारा कार्य में तेजी लाने के लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी को इस कार्य में सहयाेग करने के लिए निर्देश मिला है।
बताया कि सभी गांव के सचिव को प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, एडीओ पंचायत, आईएसबी सहायक विकास अधिकारी, मनरेगा से टीए को लगाया गया है, जो गांव में रहकर मतदाताओं का एसआईआर भराकर उस अपलोड कराने का कार्य करेगें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।