Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूक-बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, CCTV फुटेज में दिखी थी पीड़िता; 24 घंटों में दबोचा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:36 PM (IST)

    बलरामपुर में गोंडा मार्ग पर एक मूक-बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय नामक आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मुठभेड़ में दोनों घायल हुए। पीड़िता के भाई ने देहात कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

    Hero Image
    मूक-बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। गोंडा मार्ग पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट एक मूक-बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

    आरोपितों की पहचान अंकुर वर्मा पुत्र चंद्रदेव व हर्षित पांडेय पुत्र प्रयागदत्त के तौर पर हुई है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं, जिनका इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों ने दुष्कर्म की बात स्वीकार करते हुए घटनास्थल की पहचान कराने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता के भाई ने बीते मंगलवार को देहात कोतवाली में दी गई तहरीर में आराेप लगाया कि उनकी बहन सोमवार की देर शाम देहात कोतवाली एक गांव में अपने मामा के घर गई थी। मामा का घर उसके घर से एक किलोमीटर दूर है।

    शाम करीब सात बजे वह मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिवारजन ने मामा के घर फोन कर जानकारी ली।

    इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। रात करीब साढ़े आठ बजे युवती बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर दूरी पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।

    युवती ने परिवारजन को संकेत के माध्यम से उसके साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। इस पर देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

    सीसी फुटेज में युवती आरोपितों से बचने के लिए गोंडा मुख्य मार्ग पर भागती दिख रही है। उसके पीछे एक बाइक पर सवार दो युवक भी कैमरे में कैद हुए है।

    फुटेज के आधार पर बाइकसवार अंकुर वर्मा व हर्षित पांडेय की पहचान की गई। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई।

    पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में दोनों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों का संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के साथ ही आवश्यक विधिक कार्रर्वाई चल रही है।