Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना खत्म होने तक चलेगी चीनी मिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 12:19 AM (IST)

    बलरामपुर : किसानों का गन्ना जब तक खेत में खड़ा है तब तक चीनी मिल बंद नहीं होगी। इससे पूर्व च

    गन्ना खत्म होने तक चलेगी चीनी मिल

    बलरामपुर : किसानों का गन्ना जब तक खेत में खड़ा है तब तक चीनी मिल बंद नहीं होगी। इससे पूर्व चीनी मिलें बंद हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में सहकारी गन्ना विकास समिति के साधारण सभा की बैठक में श्रावस्ती के सांसद दद्दन मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास में जुटी है। गैंसड़ी विधायक शैलेश कुमार ¨सह शैलू ने कहा सरकार किसान के साथ हैं। घटतौली करते पकड़ा गया तो मिल में ताला जड़ दिया जाएगा। कहाकि अगले पेराई सत्र में पर्ची निकालने का काम सहकारी गन्ना समिति करेगी। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा गन्ना किसानों की पीड़ा और समस्या से वह अवगत है। चीनी मिल की मनमानी अब नहीं चलेगी। चाहे रिजेक्ट हो यह सामान्य सभी प्रजाति के गन्ने को चीनी मिल को लेना होगा। इसके पूर्व समिति के सचिव पी के वर्मा ने साधारण सभा की कार्यवाही सुनाते हुए एजेंडा पढ़कर भी सुनाया। उन्होंने बताया कि 13 साल बाद साधारण सभा की बैठक मुख्यमंत्री के आदेश पर की जा रही है। इससे पहले वर्ष 2005 में सहकारी गन्ना विकास समिति की साधारण सभा की बैठक हुई थी। किसानों ने पर्ची न मिलने व अगेती प्रजाति का गन्ना बोने का दबाव बनाए जाने की समस्या बताई। अध्यक्ष अकील अहमद खान, गन्ना संचालक आनंद ¨सह अन्नू, विनय प्रकाश त्रिपाठी, तौकीर अहमद, बबलू सरदार, सत्य नारायण मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल ¨सह, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ¨सह ने सभा को संबोधित किया।प्रदीप ¨सह समेत कई लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीओ को फोन कर बुलाया

    -साधारण सभा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ¨सह ने जिला गन्ना अधिकारी यशपाल ¨सह को मौजूद न होने पर नाराजगी जताई। दूरभाष पर संपर्क किया। उन्हें तुरंत बैठक में पहुंचने के लिए कहा गया। करीब 45 मिनट बाद वह सभा में पहुंचे।