Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रन फार यूनिटी से एकता-अखंडता का दिया संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 09:23 PM (IST)

    राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरु

    Hero Image
    रन फार यूनिटी से एकता-अखंडता का दिया संदेश

    बलरामपुर :

    राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन हुआ। हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों में निबंध, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित रन फार यूनिटी हाफ मैराथन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। एडीएम राम अभिलाष ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र की एकता का संकल्प लिया। रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक अरविद मिश्र व क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने एकता की शपथ दिलाई। एबीवीपी की ओर से आयोजित रन फार यूनिटी हाफ मैराथन को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पल्टूराम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एबीवीपी के अंकित शुक्ल ने रन फार यूनिटी पर प्रकाश डाला। हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्रमोद यादव, द्वितीय रवि सिंह व तृतीय शोभित मौर्य रहे। नितिन शर्मा, प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह, आयुष्मान मौजूद रहे। महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवकों को एकता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव रंजन, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. एसपी मिश्र, डा. सतगुरु प्रकाश, डा. राम रहीस, लेफ्टिनेंट डा. देवेंद्र चौहान मौजूद रहे। उधर उतरौला स्थित श्रीराम तीर्थ चौधरी ग्रुप आफ कालेज के स्थापना दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रबंधक रमाकांत वर्मा, प्राचार्य डा. पवन नंदा, ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, शिवाकांत वर्मा, रविकांत वर्मा मौजूद रहे।