Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ring Road: यूपी के इस जिले में रिंग रोड निर्माण का रास्ता साफ, 737 किसानों ने कराया बैनामा; 516 करोड़ होंगे खर्च

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 03:45 PM (IST)

    नगर के डेढ़ लाख लोगों को अब जाम से शीघ्र ही निजात मिलने की उम्मीद है। किसानों से भूमि का बैनामा तेजी से कराया जा रहा है। कुछ दिन में रिंग रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। गोंडा रोड पर दुल्हिनपुर जंगल से बहराइच रोड पार करके बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक आधा रिंग रोड का निर्माण होना है।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में रिंग रोड निर्माण का रास्ता साफ, 737 किसानों ने कराया बैनामा; 516 करोड़ होंगे खर्च

    संवाद सूत्र, बलरामपुर। नगर के डेढ़ लाख लोगों को अब जाम से शीघ्र ही निजात मिलने की उम्मीद है। किसानों से भूमि का बैनामा तेजी से कराया जा रहा है। कुछ दिन में रिंग रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। गोंडा रोड पर दुल्हिनपुर जंगल से बहराइच रोड पार करके बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक आधा रिंग रोड का निर्माण होना है। 16 गांवों को जोड़ते हुए रिंग रोड निकलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। 2250 किसानों से 95 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया जाना है। किसानों को चार गुणा मुआवजा देकर अब तक 737 किसानों के भूमि का बैनामा कराया जा चुका है।

    नगर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए 516 करोड़ में टू-लेन आधा रिंग रोड का निर्माण कराने की योजना पूरी की जा रही है। दुल्हिनपुर से बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक 21 किमी लंबे व 45 मीटर चौड़े रिंग रोड का निर्माण 171 करोड़ में कराया जाएगा। एक फ्लाईओवर के निर्माण में 275 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मिट्टी पटाई करने में 70 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है।

    निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ को सौंपी गई है। रिंग रोड दुल्हिनपुर गांव से सिरसिया, बालपुर, शंकरपुर, गोपालपुर, कोयलरा, बरांव, सेखुईकला, शेखरपुर, हसुवाडोल, कलंदरपुर, पयागपुर, ज्योनार, गनवरिया, बेलवा सुल्तानजोत व बलरामपुर देहात से होते हुए बिजलीपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने तुलसीपुर मार्ग को रिंग रोड जोड़ेगा।

    आधा रिंग रोड के लिए किसानों से जमीन का बैनामा कराया जा रहा है। भूमि खरीद की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। भूमि खरीद पूरी होने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। - अरविंद सिंह, जिलाधिकारी

    इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम लिखा पत्र, बोली- 'आपने फिरोज और इंदिरा गांधी को...'