Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्बाबंद पानी बेचने वालों के यहां छापा, थमाई नोटिस

    भूजल दोहन के विरुद्ध दैनिक जागरण के अभियान का असर गुरुवार को दिख ही गया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    डिब्बाबंद पानी बेचने वालों के यहां छापा, थमाई नोटिस

    डिब्बाबंद पानी बेचने वालों के यहां छापा, थमाई नोटिस

    जासं, बलरामपुर : भूजल दोहन के विरुद्ध दैनिक जागरण के अभियान का असर गुरुवार को दिख ही गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अंतत: मिनरल वाटर और पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान छेड़ दिया है। डिब्बाबंद पानी बेचने वाले प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कारोबारियों को चेतावनी नोटिस थमाई गई है। भूजल दोहन रोकने के लिए दैनिक जागरण ने पांच दिन अभियान चलाकर लगातार खबरें प्रकाशित कीं। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर के सिविल लाइंस, नौशहरा, भगवतीगंज, नहर बालागंज, धर्मपुर में संचालित आरओ प्लांट संचालकों के यहां धावा बोल दिया। टीम में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, लालमणि यादव, बृजेश कुमार वर्मा ने थोक पानी विक्रेता नार्दन ट्रेडिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कालातीत पानी न बेचने की हिदायत दी। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थी बिक्री न करने वाले कारोबारियों पर 82 हजार रुपये का जुर्माना किया है। इसमें भदवार गांव के मोहम्मद अली, चरनगहिया के संतोष यादव, बसंतपुर राज निवासी सुरेश कुमार व भुजेहरा के कृष्ण कुमार यादव पर अधोमानक दूध बेचने पर 8000-8000 रुपये व राजकमल मौर्या पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। उतरौला के अनंतराम गुप्त पर अधोमानक सोनपापड़ी, अमवा शिवपुरा के अवन कुमार को मानकविहीन सियाराम चिक्की व सिकटिहव मोड़ के मोहम्मद उमर पर अधोमानक रस्क बेचने पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें