Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन भरवाए जा रहे आवेदन, PM मोदी देंगे बड़ी सौगात

    प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अंगूठा लगाकर पहले ऑनलाइन आवेदन करने वालों को लाभ मिलेगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा। विश्वकर्मा दिवस पर 17 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन करने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के माध्यम से योजना की सौगात देंगे। इस योजना से 1200 पारंपरिक छोटे कारोबारियों को बेहतर ढंग से स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 11 Sep 2023 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन भरवाए जा रहे आवेदन, PM मोदी देंगे बड़ी सौगात

    संवादसूत्र, बलरामपुर: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अंगूठा लगाकर पहले ऑनलाइन आवेदन करने वालों को लाभ मिलेगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा। विश्वकर्मा दिवस पर 17 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन करने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के माध्यम से योजना की सौगात देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वित्तीय वर्ष में इस योजना से 1200 पारंपरिक छोटे कारोबारियों को बेहतर ढंग से स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 15 सिंतबर तक 18 ट्रेडों के पारंपरिक कारीगरों से ऑनलाइन आवेदन भरवाए जा रहे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

    2024 तक 1200 छोटे कारोबारियों को किया जाएगा लाभान्वित

    शहरों में अधिशासी अधिकारियों व गांवों में पंचायत सहायकों को जिम्मा सौंपा गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना छोटे उद्यमियों की तरक्की में सहायक बनेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पीएम विश्वकर्मा योजना से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम में 1200 छोटे कारोबारियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है।

    गांवों व शहरों में कारोबार करने वाले पारंपरिक शिल्पकारों व कारीगरों को योजना का लाभ लेने के लिए जन सुविधा केंद्रों से ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सोनार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, बुनकर, दर्जी, अस्तकार, हथौड़ा, नाव निर्माता, टूल किट निर्माता, मरम्मत करने वाले, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई, झाड़ू, गुड़िया, खिलौने बनाने वालों व मछली का जाल बुनने वालों को 18 वर्ष से अधिक आयु होने पर शामिल किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: कहीं धंसी सड़क तो कहीं गिरी दीवार, 2 इंसान और 138 मवेशियों की मौत; ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था, बड़ी बातें

    अपने ट्रेड में पंजीकरण कराने वाले लाभार्थी को पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार का रूपे कार्ड दिया जाएगा। रोजगार प्रारंभ करने वाले लाभार्थी को बिना किसी गारंटी के पांच फीसद सामान्य ब्याज पर एक लाख रुपये का ऋण दिलाया जाएगा।

    बैंक का ऋण चुकता करने वाले लाभार्थी को फिर से 15 दिन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें बिना किसी गारंटी के पांच फीसद सामान्य ब्याज पर दो लाख का ऋण दिलाकर उनके कारोबार को बेहतर बनाया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति करेगी।