आधी रात को जन्मे नंदलाल तो जच्चा हुई निहाल
बलरामपुर : अष्टमी तिथि शुक्रवार की रात 12 बजते ही मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाइयां बजने लगी तो अस्पतालों में खुशी की लहर दिखाई दी। इस घड़ी में जन्मे पुत्रों के माता पिता ने बच्चे को भगवान का स्वरूप मानते हुए खुशियां मनाई। तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रमवापुर की अनीता ने रात 12.05 बजे करीब तीन किग्रा वजन के पुत्र को जन्म दिया। शुभ घड़ी में जन्मे बेटे के रोने की आवाज अस्पताल के प्रसव कक्ष से निकलकर जैसे ही पिता नान्हू के कानों को सुनाई पड़ी, उसकी खुशियों का ठिकाना न रहा। महिला चिकित्सक डा. सौम्या नायक के प्रति आभार जताते हुए उसने कहा कि उसके घर लाल नहीं नंदलाल आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. सुमंत सिंह चौहान ने संतान के दीर्घायु होने की मंगलकामना करते हुए बधाई दी। उतरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात 12.30 बजे अल्लीपुर बुजुर्ग की ऊषा देवी ने बेटे को जन्म दिया। लल्ला पैदा होने की खबर सुनते ही पिता राम निवास की खुशियों का ठिकाना न रहा। सीएचसी अधीक्षक डा. चंद्र प्रकाश ने माता पिता व संतान को भाग्यशाली बताते हुए बधाई दी। इसी तरह अन्य अस्पतालों में भी शुभ घड़ी में जन्मे नवजातों के माता पिता को अस्पताल प्रशासन ने बधाई दी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने शुभ घड़ी में जन्मे बच्चों के लंबे जीवन की मंगल कामना करते हुए माता पिता को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।