नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...
बलरामपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार को रात भर भक्ति रस की बारिश होती रही। शहर के भगवतीगंज समेत विभिन्न जगहों पर सजाई गई भगवान के जीवन से जुड़ी झांकियों के दीदार कर श्रद्धालु पुण्य लाभ लेते रहे। कई स्थानों पर केक काटा गया, तो कहीं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, सुन री यशोदा मइया तेरा लल्ला बड़ा सताता है, हे रे कन्हैया किसको कहेगा तू मइया, अरे रे मेरी जान है राधा, ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान जैसे गीतों पर श्रद्धालुओं ने भक्ति के सागर में गोते लगाए। -नगर स्थित झारखंडी राधाकृष्ण मंदिर में नंदगोपाल की भव्य झांकी सभी को लुभाती रही। श्रीकृष्ण जन्म होने पर श्रद्धालुओं ने पालने में लड्डू गोपाल को झुलाया। भगवतीगंज स्थित रामजानकी ठाकुरद्वारा में भी नंदगोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रोडवेज बस स्टेशन में भी श्रीकृष्ण के जन्म पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोतवाली नगर में एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने पूजन किया। सीओ वरूण मिश्र व कोतवाल संजय मिश्र मौजूद रहे। हर्रैया थाना में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय ने कान्हा जन्मोत्सव की शुरुआत की। श्रीकृष्ण गोशाला सहियापुर, बरदौलिया व शिवपुरा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में भगवान का पूजन अर्चन कर नए वस्त्र धारण कराए गए। ललिया मोहनबाबा मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद द्विवेदी, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पुलिस अधीक्षक आरके सक्सेना, सीओ राधारमण सिंह, थाना निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र व राकेश द्विवेदी भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले का भी लुत्फ लिया। उतरौला नगर में देर रात भगवान कृष्ण की झांकी निकाली गई। रात में 12 बजते ही श्रीकृष्ण के प्राकट्य पर शंख, घंटे, घड़ियाल के बीच आरती शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर लड्डू गोपाल के जन्म पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्त, शिवकुमार, संतोष कसौधन व रूपेश शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।