Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजरत इमाम हुसैन की याद में निकला सातवीं का जुलूस

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Nov 2014 12:29 AM (IST)

    बलरामपुर : सातवीं मुहर्रम के दिन अकीदतमंदों ने इंसानियत व मानवीय मूल्यों के लिए अपने साथियों ने साथ

    बलरामपुर : सातवीं मुहर्रम के दिन अकीदतमंदों ने इंसानियत व मानवीय मूल्यों के लिए अपने साथियों ने साथ शहादत देने वाले हजरत इमाम हुसैन को याद किया। इस दिन अलीबाग व हरवशपुर में लगे मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ जायरीन भी पहुंचे और मजार पर सजदा होकर इमाम हुसैन को याद किया। जगह-जगह अकीदतमंदों ने सातवीं मुहर्रम को जुल्फिकार, आलम व सद्दे का जुलूस निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरवशपुर मजार पर सातवीं मुहर्रम को शनिवार को लगे मेले में बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुचे व इमाम हुसैन के चबूतरे पर अपने व परिवार की सलामती की दुआ मांगी। मन्नत पूरी होने पर मजार शरीफ पर चढ़ावा चढ़ाया तथा लंगर खाया। यहां नगरपालिका की ओर से जायरीनों को प्रसाद के साथ पानी पिलाने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के जंतु उद्यान राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव ने इंसानियत के लिए अपने साथियों के साथ कुर्बानी देने वाले इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। कार्यक्रम में सदर विधायक जगराम पासवान, नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल, सपा नेता राकेश यादव, सफीउल्ला खां उर्फ विकास मंत्री, इकबाल जावेद फ्लावर, समर जावेद व मुहम्मद आलम आदि ने मेले में आए लोगों को पानी पिलाया। इसके अलावा इमामबाड़ा से जुल्फिकार का जुलूस निकाला गया। जुलूस में अकीदतमंद इमाम हुसैन को याद कर रहे थे।

    उतरौला संवादसूत्र के अनुसार

    मुहर्रम की सातवीं तारीख को जुलूसे अलम शनिवार को निकाला गया। सैकड़ों की संख्या मे अलम के साथ शामिल मुस्लिमों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर रंजोगम का इजहार किया।

    अंजुमन हुसैनी अहले सुन्नत के जेरे कयादत शफीउल्ला अंसारी के मकान से शुरू हुआ। जुलूस तयशुदा रास्तों से रफीनगर, पटेलनगर से होते हुए आर्यनगर के इमाम चबूतरे पर पहुंचा। खिराजे अकीदत पेशन करने के बाद जुलूस पटेलनगर की गलियों से होता हुआ राजमहल पर जाकर खत्म हुआ। छिपिया से निकला जुलूसे अलम मुख्य बाजार होता हुआ रफीनगर से पुन: छिपिया जाकर खत्म हुआ। इस दौरान मुहम्मद इदरीश खां, अजमल, भल्लन, सलमान परवेज, अमन समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। इससे पूर्व शुक्रवार को देर रात शिया समुदाय द्वारा फातहे मुराद का जुलूस निकाला गया। शिया समुदाय के सैकड़ों अकीदतमंद नंगे पांव काले लिबास से शौकत हुसैन के मकान पर जुलूस की शक्ल में निकले। अजादार हुसैन के मकान से सुभाषनगर इमामबाड़े पर जुलूस खत्म हुआ। इस दौरान गमजदा लोग हाय सकीना-हाय अब्बास कहकर अपने रंजोगम का इजहार कर रहे थे। जुलूस की अगुवाई, इजहार हुसैन, इब्जे मुर्तुजा, नश्शन रिजवी, आदिल हुसैन, कफील, फहमीद रजा, अब्बन, शराफत अली ने की। प्रशासन ने जुलूस की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।