Balrampur News: घर के सामने खड़े बालक पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों के पहुंचने से पहले हो गई मौत
Balrampur घर के सामने खड़ा था संदीप बिजली जाते ही तेंदुए ने हमला कर उतारा मौत के घाट। रेंजर कोटेश त्यागी ने बताया कि बालक पर हमला करने वाला जानवर तेंदुआ है। बिजली जाने के कारण ग्रामीण तेंदुए को नहीं देख पाए।

बलरामपुर, संवादसूत्र। जंगल से सटे मजगवा खुर्द गांव निवासी सनेही यादव के आठ वर्षीय बेटे संदीप की जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वन विभाग के अधिकारी हमला करने वाला जानवर तेंदुआ होने का अनुमान लगा रहे हैं।
मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार की शाम सात बजे संदीप घर के सामने खड़ा था। इसी बीच बिजली गुल हो गई। अंधेरे में एक जंगली जानवर ने संदीप के ऊपर हमला कर दिया। सनेही का घर गांव के बाहर बना है। जब तक ग्रामीण शोर मचाते, तब तक संदीप की मौत हो गई थी। रेंजर कोटेश त्यागी ने बताया कि बालक पर हमला करने वाला जानवर तेंदुआ है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह ने भी गांव जाकर घटना के बारे में जानकारी ली।
दो माह पहले तेंदुए ने किशोर को बनाया था निवाला
आठ सितंबर की रात जंगल से सटे गांव विशुनपुर कोड़र निवासी किशोर अमन चौधरी को तेंदुए ने अपना निवाला बना डाला था। मृतक की मां शशिकला के मुताबिक अपने ताऊ शिव सागर के यहां खाना खाने के लिए रात आठ बजे घर से निकला था। वहां पहुंचने से पहले की सड़क के किनारे खेत में बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ अमन को उठा ले गया। उसके गले पर दांत और कमर पर पंजे का निशान मिला था। थोड़ी दूरी पर अमन की चप्पल और टार्च पड़ी मिलने पर घरवालों को जानकारी हो पाई थी। अमन का क्षत-विक्षत शव मिलने से तेंदुए के हमलावर होने की पुष्टि हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।