घूघुलपुर में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, आएंगी खुशियां
दूसरे राज्यों के लिए मिलेगी रोडवेज बस सेवा सैलानियों की आमद बढ़ने से मिलेगा रोजगार
बलरामपुर: जिलेवासियों को परिवहन निगम की तरफ से बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। घूघुलपुर स्थित प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए 3.66 एकड़ जमीन मिल गई है। आबादी की इस जमीन को जिला प्रशासन ने लीज पर दिया है जहां दिल्ली के कश्मीरी गेट जैसा आइएसबीटी (इंटरस्टेट बस टर्मिनल) बनाया जाएगा। यहां से दूसरे राज्यों के लिए बसें मिल सकेंगी। एनएच 730 पर स्थित इस स्थान पर आइएसबीटी निर्माण से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर व श्रावस्ती आने वाले सैलानियों को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, आगरा समेत अन्य शहरों के लिए सीधी बस सेवा मिलने लगेगी।
सैलानियों के आने से बढ़ेगा कारोबार :
- शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर व श्रावस्ती में बौद्ध स्थली होने के कारण विदेशी सैलानियों की आमद पूरे साल रहती है। वर्तमान में इकौना में एक छोटा सा बस स्टैंड है,लेकिन वहां रोडवेज बसें ठहरती नहीं हैं। मुख्य बाजार में होने के कारण दूसरे जिले से आने वाली बसें अब तक बाईपास से निकल जाती हैं। आइएसबीटी के बनने से यहां जब दूसरे राज्यों की बसें ठहरेंगी तो घूघुलपुर के आसपास क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे जो विभिन्न कारोबार कर अपनी जिदगी खुशहाल बना सकेंगे। आठ साल से चल रही थी कवायद :
-नगर के सिविल लाइन मुहल्ला में रोडवेज डिपो स्थित है। जगह कम होने के कारण समय से बसों की मरम्मत नहीं हो पाती है। बसों की बॉडी बनाने की यूनिट भी अब तक नहीं लग सकी है। 2012 में अलग डिपो बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। जमीन न मिल पाने के चलते अब तक मामला फंसा हुआ था।
जमीन का नक्शा मुख्यालय भेजा:
- सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम का कहना है कि आधुनिक बस स्टैंड के लिए चिह्नित जमीन परिवहन निगम को मिल गई है। जमीन का नक्शा मुख्यालय को भेज दिया गया है। शीघ्र निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। जमीन लीज पर मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।