Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी स्कूलों पर नहीं नकेल, जांच में आल इज वेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 10:27 PM (IST)

    बलरामपुर संवादसूत्र भले ही नीति आयोग जिले की बुनियादी शिक्षा में सुधार के लिए करोड़ों रु

    Hero Image
    फर्जी स्कूलों पर नहीं नकेल, जांच में आल इज वेल

    बलरामपुर, संवादसूत्र :

    भले ही नीति आयोग जिले की बुनियादी शिक्षा में सुधार के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हो, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिना मान्यता के शिक्षा की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ फर्ज अदायगी कर लौट आते हैं। वहां मान्यता के कागज के अलावा, भवन के मानक व शिक्षकों के योग्यता की जांच करना मुनासिब नहीं समझते। खास बात यह है कि एनसीईआरटी की किताबें संचालित करने का फरमान पूरी तरह छलावा साबित हो रहा है। 50 प्रतिशत कमीशन की चाह में अधिकांश विद्यालय संचालन निजी प्रकाशकों की पुस्तकें चला रहे हैं। अभिभावक अपने पाल्यों के भविष्य के लिए महंगी किताब के बोझ तले दबने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसे चल रही शिक्षा की दुकान :

    -सदर ब्लाक के बैजपुर गांव में संचालित आरके पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा है। इस विद्यालय से कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल है, लेकिन ग्रामीण नजदीक में ही कान्वेंट स्कूल पाकर गुमराह हो रहे हैं। वजह, विद्यालय संचालक पैम्फलेट में प्ले ग्रुप से हाईस्कूल तक इंग्लिश व हिदी दोनों माध्यम से कक्षाएं संचालित करने का दावा कर रहे हैं। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस विद्यालय की दूसरी शाखा सेखुई कला में जांच करने पहुंचे। यहां कक्षा पांच तक की मान्यता पाकर संतुष्ट हुए। बीएसए के पहुंचते ही प्रबंधक ने जांच के भय से दूसरी शाखा को समय से पहले ही बंद करा दिया। बीएसए पांचवीं तक मान्यता का कागज देखकर लौट आए। विद्यालय के पढ़ा रहे शिक्षकों व संचालित पुस्तकों के बारे में जानकारी करना मुनासिब नहीं समझा।

    दो साल में इन्हें मिली पांचवी की मान्यता :

    -वर्ष 2019 में तत्कालीन बीएसए हरिहर प्रसाद ने आठ स्कूलों को पांचवीं तक मान्यता दी थी। इसमें यशोदालार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल कोड़री शिवपुरा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मजगंवा शिवपुरा, ललिता माडर्न पब्लिक स्कूल नवडीह पुरैना वाजिद, जयंत्री प्रसाद स्मारक शिक्षण संस्थान रामपुर कोलवा, सेंट जार्ज कान्वेंट स्कूल धुसाह, स्वर्गीय रामछत्तर वर्मा सेवा शिक्षण संस्थान कुशमौरा रेहराबाजार, स्टैंडर्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट मटेहना गैंसड़ी व सफी मेमोरियल पब्लिक स्कूल एंड कालेज मदरहवा झौव्वा गैंसड़ी शामिल हैं। वर्ष 2021 में गीता ज्ञान सरोवर बाल विद्या मंदिर मंगराकोहल शिवपुरा, बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल विशुनीपुर व एमवाईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलरिहा हिसामपुर तुलसीपुर को कक्षा पांच तक मान्यता मिली थी।

    कराई जा रही जांच :

    -बीएसए डा. रामचंद्र का कहना है कि सभी बीईओ को मान्यता की जांच का निर्देश दिया जाएगा। बिना मान्यता विद्यालय संचालन मिलने पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।