बोर्ड परीक्षा के लिए डीआइओएस ने प्रधानाचार्यो के कसे पेच
इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर पाठ्यक्रम समय से पूर्ण करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए। ...और पढ़ें

बलरामपुर : जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की बैठक राजकीय पुस्तकालय सभागार में हुई। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर पाठ्यक्रम समय से पूर्ण करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम ने कहाकि छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष तैयारी कराई जाए। कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण का भी प्रयास किया जाए। कहाकि छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर ही विद्यालय में बुलाया जाए। यदि अधिक संख्या में विद्यार्थी आएं, तो उन्हें अलग-अलग दिन के क्रम में बुला सकते हैं। इन सबके बीच कोविड-19 सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए ही शिक्षण कार्य विद्यालयों में किए जाएं।
राजकीय हाईस्कूल मधवाजोत के प्रधानाचार्य डॉ. चंदन पांडेय ने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, संसाधन व बालिका शिक्षा पर जोर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा के शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने छात्रवृत्ति, सड़क सुरक्षा व मिशन शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक उमाशंकर सिंह, उमेश पांडेय, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र चौधरी मौजूद रहे। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा कल से
बलरामपुर : उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं नौ फरवरी से श्रीरामतीर्थ चौधरी महाविद्यालय इमिलिया बनघुसरा उतरौला में होंगी।
अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. पवन कुमार नंदा ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमसीए, एमकॉम, योग, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र कोर्स, तकनीकी व पत्रकारिता पाठ्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रम का संचालन उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से किया जाता है। इस पर समस्त अध्ययन केंद्रों की सत्रांत व वार्षिक परीक्षाएं श्रीरामतीर्थ चौधरी महाविद्यालय इमिलिया बनघुसरा उतरौला में होंगी। परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।