Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटी सड़कें गंदगी अपार, यह है शहर का वीआइपी वार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 09:17 PM (IST)

    नगर की सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी विकास को रफ्तार नहीं मिल सकी है।

    Hero Image
    टूटी सड़कें गंदगी अपार, यह है शहर का वीआइपी वार्ड

    बलरामपुर : नगर की सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी विकास को रफ्तार नहीं मिल सकी है। विकास व स्वच्छता के नाम पर दावों की बौछार के बीच कुछ हद तक तस्वीर तो बदली, लेकिन आदर्श शहर का तमगे पर सवाल खड़े हो रहा है। आलम यह है कि शहर का वीआइपी मुहल्ला कहा जाने वाला वार्ड नंबर दो तुलसीपार्क बदहाली का शिकार है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, तालाब पर अतिक्रमण व टूटी सड़कें मुहल्ले की पहचान बन गईं हैं। बारिश के दौरान लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर जाता है। करीब पांच हजार आबादी वाले इस वार्ड में जलनिकासी, खराब हैंडपंप व कूड़े के नियमित उठान की समस्या बरकरार है। वार्ड के विकास की पोल खोलती श्लोक मिश्र व छायाकार अनिरुद्ध शुक्ल की रिपोर्ट- -नगर पालिका के वार्ड नंबर दो तुलसीपार्क की पहचान वीआइपी मुहल्ले के रूप में है। भाजपा कार्यालय अटल भवन इसी मुहल्ले में पार्क के सामने स्थित है। यहां विधायक, सांसद व मंत्रीगण का आना-जाना आम बात है। एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा भी तुलसीपार्क में हो चुकी है। बावजूद इसके माननीयों की नजर यहां की बदहाली पर नहीं पड़ रही है। आबादी को देखते हुए इंडिया मार्का हैंडपंप नाकाफी हैं। सीवर लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों की खोदाई तो कर दी गई, लेकिन पाइप डालने के बाद सड़क दुरुस्त करने में मानकों को किनारे कर दिया गया है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बंद होने के कारण गंदगी दूर नहीं हो रही है। वार्ड में लगे अधिकांश कूड़ादान टूट गए हैं। कूड़ों के ढेर पर मंडराते पशु अप्रिय घटना का कारण बन रहे हैं। बावजूद इसके जनप्रतिनिधि व नपाप प्रशासन मौन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंडी रेलवे स्टेशन के निकट मोतीसागर तालाब अतिक्रमण का शिकार है। साथ ही कचरा फेंके जाने से तालाब का पानी गंदा हो गया है। अतिक्रमण रोकने के लिए कई बार नगर पालिका कार्यालय व एसडीएम से शिकायत की गई, लेकिन हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं।

    -श्याम नारायण शुक्ल -सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया है। पाइप डालने के बाद चुनाई में सीमेंट की जगह बालू भरी जा रही है, जिससे गिट्टियां उजड़कर बिखरी हैं। जल निगम के ठेकेदार से कई बार शिकायत की गई, लेकिन वह अपनी मनमानी पर आमादा हैं। करीब छह माह से मुहल्लेवासियों को वाहन लाने ले जाने में परेशानी होती है।

    -राजीव गुलाटी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था खत्म हो गई है। मुहल्ले में पर्याप्त कूड़ेदान भी नहीं है। ऐसे में लोग घरों का कूड़ा सड़क किनारे फेंक देते हैं। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों का सांस लेना दूभर है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी की भी आशंका बनी रहती है। आबादी को देखते हुए सरकारी हैंडपंप बढ़ाने की जरूरत है।

    -बुद्धिमान सिंह -तुलसीपुर मार्ग पर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर की जालियां टूट गईं हैं। अक्सर इसमें करंट उतर आता है। कई मवेशियों की जान भी जा चुकी है, लेकिन ट्रांसफार्मर को सुरक्षित नहीं किया जा रहा है। बारिश में घरों में घुटने तक पानी भर आता है। इस वर्ष बारिश में सड़क खोदाई के कारण अधिक परेशानी झेलनी होगी। -आलोक अग्रवाल -वार्ड में पांच नए हैंडपंप व चार स्टैंडपोस्ट लगवाए गए हैं। 12 पुराने हैंडपंपों को रिबोर कराया गया हैं। झारखंडी मंदिर कर्बला तालाब, बाल्मीकि बस्ती मार्ग पर इंटरलाकिग कराई गई है। चार बड़े नाले बनवाए गए हैं। सभी खंडों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है। साफ-सफाई नियमित कराई जाती है। सीवर लाइन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण वाटर सप्लाई की पाइप डालने में कुछ समय लग रहा है। जो भी कमियां हैं, उसे दूर किया जाएगा।

    -ध्रुव, सभासद प्रमुख समस्याएं :

    -कूड़ादान न होने से घरों से निकलने वाला कचरा सड़क किनारे एकत्र होने से दिन-रात दुर्गंध बनी रहती है।

    -ट्रांसफार्मर को सुरक्षित न करने से लोगों को अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

    -तालाब पर अतिक्रमण व गदंगी की समस्या बढ़ती जा रही है। -सीवर लाइन का कार्य सुस्त होने से आवागमन में परेशानी हो रही है।

    -सफाईकर्मियों की लापरवाही से गंदगी दूर नहीं हो पा रही है।

    -मच्छरों की भरमार से डेंगू व मलेरिया फैलने की संभावना है।