बैसाखी का सहारा लेकर एसडीएम को सुनाई फरियाद
उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय पर भी लगती भीड़ अभिलेख में मृतक दिखा कर जमीन कब्जा करने की बताई कहानी।

जासं, बलरामपुर : तहसील सदर में फरियाद सुनने वालों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। उप जिलाधिकारी कार्यालय पर सुबह के 11.30 भी लोग प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच रहे थे। फर्जी तरीके से मृतक दिखाकर दबंगों ने अपने नाम जमीन दर्ज कराने, बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण की शिकायत लेकर लोग एसडीएम के समक्ष पेश हो रहे हैं। सभी में नियमानुसार कार्रवाई का ही भरोसा दिया जाता है।
- सोनपुर निवासी प्रमोद दोनों पैर दिव्यांग है। बैसाखी के सहारे खड़े होकर एसडीएम को अपनी व्यथा सुना रहा था। बताया कि साहब जमीन की नापी सही नहीं की गई है। विपक्षी दबंग है। जमीन कब्जा कर लेंगे। एसडीएम ने कहा कि आपत्ति करें। टीम पुन: नापी कर देगी। विशुनापुर के राम कुमार ने फर्जी तरीके से अभिलेख में मृतक दिखाकर दबंगों ने अपना अंकित करा लिया है। उसी आधार पर जमीन हड़पना चाहते हैं। कई बार से दौड़ रहा हूं सुनवाई नहीं हो रही है। खलवा के अमित कुमार ने बताया कि सार्वजनिक गली में पाली पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इससे सफाई नहीं होती है। विरोध करने विवाद करते हैं। कोयलरा के राधेश्याम शुक्ल, नन्हे सिंह, श्याम सुंदर, अनिल सिंह, राज कुमार ने सार्वजनिक तालाब में मिट्टी पाटकर कब्जा कर लिया। जांच कब्जा खाली कराकर तालाब संरक्षित करने की मांग की है। दुल्हापुर के हरिशचंद्र ने बताया कि बेटे अबजीत का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है। कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने बताया कि सभी प्रार्थना पत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण कराया जाएगा। संबंधित लेखपाल को तालाब की जमीन खाली कराने का निर्देश दिया गया है। अभिलेख में मृतक दिखाने की जांच कराई जाएगी। नियमित सुबह 10 से 12 बजे तक आम जन की समस्याएं सुनकर निपटारा किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।