Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhangur: छांगुर के चेलों ने पूरे परिवार में कराई हिंदू लड़कियों से शादी, औरैया की लड़की ने खोले हैं कई राज

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:23 PM (IST)

    बलरामपुर में मतांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर जो इस गिरोह का सरगना है एटीएस की गिरफ्त में है। छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन से पूछताछ जारी है। जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य हिंदू लड़कियों से शादी कर उनका मतांतरण कराते थे। एक पीड़िता ने मेराज अंसारी द्वारा रुद्र शर्मा बनकर फंसाने और शोषण करने की कहानी बताई।

    Hero Image
    छांगुर के शागिर्द ने पूरे परिवार में कराई हिंदू लड़कियों से शादी

    अमित श्रीवास्तव, बलरामपुर। मतांतरण कर विदेशी फंडिंग जुटाने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर समेत चार आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की गिरफ्त में है। छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन से राज उगलवाने के लिए एटीएस ने दोनों को रिमांड पर लिया है। जांच का दायरा बढ़ने के साथ छांगुर के मतांतरण गिरोह के अन्य सदस्यों की भी कहानियां सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस की एफआइआर में शामिल की गई औरैया की एक लड़की ने बताया कि छांगुर के शागिर्दों में शामिल मेराज ने अपने भाइयों की शादी हिंदू लड़कियों से कराई है। इसमें उसके करीबी रिश्तेदार भी शामिल है। औरैया की बेटी ने अपने साथ हुई घटना को भी बताया है।

    मेराज अंसारी रुद्र शर्मा बनकर मिला था और उसकी मां से पिता के नशे की लत को छुड़ाने के लिए सूफी पीर से मिलवाने की बात कहकर जाल में फंसा लिया। मुस्लिम धर्म अपनाने से मना करने पर मेराज ने कानपुर ले जाकर स्वयं और पिता रियाज, भाई उमर के साथ शारीरिक शोषण किया।

    छांगुर से वीडियो काल करके जबरन मतांतरण करा दिया। मेराज ने सगे व चचेरे भाइयों उमर, राजा उर्फ डा. अबू सईद अंसारी व छांगुर के भतीजे सबरोज, रशीद, साले के बेटे शहाबुद्दीन व रमजान की भी शादियां हिंदू लड़कियों से करने की बात जांच में सामने आई है। छांगुर के जितने शागिर्द हैं, अधिसंख्य हिंदू लड़कियों को मतांतरित करने के लिए उनसे शादी करते थे।

    नाती से करा दिया नीतू की बेटी का निकाह 

    मतांतरण करके नसरीन बनने वाली नीतू राेहरा की बेटी समाले नवीन रोहरा उर्फ सबीहा की शादी छांगुर ने अपने नाती अरबाज से करवा दी। अरबाज की उम्र करीब 25 वर्ष है। नीतू की बेटी के पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 18 जनवरी 2010 अंकित है।

    यदि पासपोर्ट में अंकित जन्मतिथि सही है तो इसकी उम्र 15 वर्ष ही होती है। पासपोर्ट बनवाते समय सातवीं पास या कम शिक्षा लिखी गई है। दूसरी तरफ ग्रामीण बताते हैं कि छांगुर, नीतू नसरीन की बेटी को स्कूल नहींं जाने देता था कि बाहर कोई राज न खोल दे। इसलिए परिवार के साथ ही रखता था।

    सक्रिय होती खुफिया एजेंसी तो खुल सकता था पहले राज

    जरवा कोतवाली में महिला व उसके चार बच्चों के मतांतरण व अपहरण करने का मामला 2023 में ही सामने आया था। हलौरा गांवा के मौलाना मोहम्मद जमील को पुलिस ने पकड़ा था। बाद में न्यायालय से 10 वर्ष की सजा हुई। इसमें कारावास के साथ 50 हजार रुपये अर्थदंड व महिला के पति को पांच लाख रुपये प्रतिकर देने का भी आदेश दिया था।

    29 जनवरी 2023 में देहात कोतवाली की एक महिला के मतांतरण के प्रयास का मामला सामने आया था। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर रेहरवा कोयलरा गांव निवासी ननकऊ उर्फ सलीम को गिरफ्तार किया था। उसके साथ महिला को भी नकाब के साथ बरामद किया गया।

    ननकऊ उर्फ सलीम का महिला के साथ काफी समय से संबंध था। वह महिला का मतांतरण कराने के फिराक में था। बताते हैं यह लोग भी छांगुर गिरोह के सदस्य के संपर्क में आने के बाद सक्रिय थे। यदि उस समय इसकी गहनता से जांच होती तो छांगुर के मतांतरण का खेल बहुत पहले ही खुल जाता।