लखनऊ से नेपाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से टकराई; एक ही कंपनी में काम करने वाले 23 घायल
नेपाल के लमही-कोयलाबास सड़क खंड पर दांग जिले के चिशापानी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 23 भारतीय पर्यटक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से नेपाली एंबुलेंस से तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों को उपचार के बाद लखनऊ भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। लखनऊ से नेपाल के पोखरा जा रही पर्यटकों से भरी बस नेपाल के लमही-कोयलाबास मार्ग स्थित दांग जिले के चिसापानी के पास अनियंत्रित होकर तेज गति से पहाड़ी दीवार से टकरा गई। दुर्घटना में 23 भारतीय पर्यटक घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से नेपाली एंबुलेंस से ज़िले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी घायल पर्यटक अशोक लीलैंड कंपनी के कर्मचारी हैं, जो लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, रायबरेली, हरदोई व सुल्तानपुर के कर्मचारी शामिल हैं।
घायल लखनऊ निवासी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि हम सभी लोग अशोक लीलैंड कंपनी में काम करते हैं। कंपनी द्वारा कर्मचारियों को नेपाल के पोखरा में पर्यटन के लिए ले जा रहे थे।
गुरुवार रात 11 बजे उनकी बस लखनऊ से निकली थी। शुक्रवार सुबह सभी ने तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद बस पोखरा के लिए रवाना हुई। इसी दौरान चिसापानी के पास बस का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हो गया।
नेपाल स्थित गढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से बलरामपुर ज़िले के तुलसीपुर सीएचसी लाया गया।
बस में यात्रा कर रहे जानकीपुरम लखनऊ निवासी दिनेश यादव, आशुतोष तिवारी, अवध चौराहा लखनऊ निवासी राकेश गुप्त, इंदिरानगर लखनऊ निवासी अरविंद कुमार, लखनऊ निवासी आदित्य, सच्चिदानंद, अनिल श्रीवास्तव, प्रमोद मौर्य, मनोज वर्मा, अभिषेक तिवारी, गोविंद दुबे, प्रेमचंद, शरद पांडेय, विवेक त्रिवेदी, अंजन श्रीवास्तव, इंदिरानगर रायबरेली निवासी राहुल तिवारी, हरदोई निवासी राहुल तिवारी, कानपुर निवासी संतु वर्मा, बाराबंकी निवासी अतुल शुक्ल, सुल्तानपुर निवासी रवि कुमार, अयोध्या कुमार वर्मा व लल्लन कुमार घायल हो गए।
सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।
अशोक लीलैंड के कंपनी के मैनेजर ने बात की है। सभी घायलों को लखनऊ बुला लिया है। सबका इलाज लोहिया अस्पताल लखनऊ में कराने की बात कही है। कहा कि नियमानुसार सहायता दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।