Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime : सरकारी धन के गबन में बैंक प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार, नौ लाख के स्थान पर दिया 99 हजार रुपये ऋण

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:27 PM (IST)

    UP Crime एसपी विकास कुमार ने जांच कराई तो पाया गया कि सुनील कुमार को स्वीकृत नौ लाख ऋण के सापेक्ष मात्र 99 हजार रुपये दिए गए हैं। बैंक मैनेजर ने सहयोगियों के साथ लगभग सात लाख रुपये निकाल लिए हैं। लोन फर्जी कोटेशन व बिल से पास कराया

    Hero Image
    बैंक शाखा प्रबंधक व अन्य के बारे में जानकारी देतीं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव -जागरण

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर : मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के सात लाख रुपये के गबन में इंडियन बैंक शाखा रेहरा बाजार के प्रबंधक अयोध्या प्रसाद जौहरी के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से डुमरियागंज में पीआइसी सिद्धार्थनगर के अयोध्या प्रसाद को मिठाई वाटिका न्यू लिटिल चैंप स्कूल पटेलनगर मनकापुर गोंडा को गिरफ्तार किया गया। इस बड़े गबन में शामिल रेहराबाजार के अधीनपुर के बृजेश कुमार सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह की भी गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले पुलिस असिस्टेंट मैनेजर व बीसी संचालक को भी जेल भेज चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि रेहराबाजार में जुवारा गांव के वादी सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत इंडियन बैंक शाखा रेहराबाजार में आवेदन किया था।

    उसका नौ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था। शाखा प्रबंधक का सहयोगी रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार रेहराबाजार में इंडियन बैंक की बीसी शाखा चलाता था। शाखा प्रबंधक अयोध्या प्रसाद ने बैंक मित्र रिंकू शर्मा और धानेपुर गोंडा के मुंशीलाल वर्मा की मिलीभगत से धोखाधड़ी से सुनील कुमार वर्मा को मिले ऋण की धनराशि निकाल ली है।

    एसपी विकास कुमार ने शिकायत की जांच कराई तो पाया गया कि सुनील कुमार को स्वीकृत नौ लाख ऋण के सापेक्ष मात्र 99 हजार रुपये दिए गए हैं। बैंक मैनेजर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग सात लाख रुपये निकाल लिए हैं। सरकारी धन के गबन की पुष्टि होने पर रेहराबाजार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाखा प्रबंधक को दतौली पुल के पास व गबन में शामिल बृजेश कुमार सिंह को अधीनपुर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया।

    फर्जी कोटेशन व बिल से पास कराया था लोन

    शाखा प्रबंधक ने पूछताछ में बताया कि वह जान-बूझकर अपनी तैनाती ग्रामीण, पिछड़े क्षेत्रों में कराते हैं। ऐसी जगह बैंक आने वाले कम पढ़े-लिखे लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें बेवकूफ बनाकर पैसा कमाना आसान रहता है। लोन के लिए बिचौलिए व अवैध एजेंट बना लेते हैं। इन्हीं के माध्यम से ग्राहकों का कार्य करते हैं और भरोसे में लेकर उनके लोन का पैसा निकालकर थोड़ा-बहुत दे देते हैं। इसी क्रम में सुनील कुमार के लोन में नौ लाख में से 99 हजार रुपये दिए थे। इसमें बृजेश कुमार सिंह की न्यू बृजेश बैट्री सर्विस रेहरा बाजार व कर्नलगंज गोंडा की न्यू शक्ति मशीनरी स्टोर का फर्जी कोटेशन एवं बिल तैयार कराकर लोक स्वीकृत कराया था। उनको कमीशन देकर रुपये वापस स्वयं प्राप्त कर लिए।

    ये पहले जा चुके जेल 

    गबन में शामिल फर्जी भौतिक सत्यापन करने वाले असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना निवासी डी-4/314 विजयंत खंड गोमतीनगर लखनऊ व रेहराबाजार निवासी रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस सुरेश वर्मा व मुंशीलाल वर्मा की तलाश कर रही है।