पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीट-पीटकर मार डाला, बच्चों ने रोते हुए बताया पूरा हाल
बलरामपुर के कंचनपुर गाँव में राकेश तिवारी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता बेचई राम तिवारी ने बहू और उसके प्रेमी प्रदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि प्रदीप और राकेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे जिसके चलते दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर । श्रीदत्तगंज स्थित कंचनपुर गांव के मौजा गिद्धौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी राकेश तिवारी की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के पिता बेचई राम तिवारी की तहरीर पर उनकी बहू और उसके प्रेमी प्रदीप निवासी गांव दुबिहा थाना धानेपुर जिला गोंडा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्रदीप उनकी बहू के मायके के गांव का रहने वाला है।
पोता-पोती रोते हुए आए पास
मृतक के पिता ने थाना में दी गई तहरीर देकर में आरोप लगाया कि वह बीते 10 सितंबर की शाम अपने दूसरे घर उतरौला के गुलरहा बरगदही में मौजूद थे। तभी उनका पोता नौ वर्षीय कृष्ण तिवारी और पोती पांच वर्षीय पलक तिवारी रोते हुए उनके पास आए।
बच्चों ने बताया कि उनके पापा को मम्मी और एक अन्य व्यक्ति मिलकर मार रहे हैं। इस पर बेचई राम एक किमी दूर गिद्धौर गांव में राकेश के घर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो उनका पुत्र राकेश तख्त पर अचेत अवस्था में पड़ा था। हिलाने-डुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बताया कि उनकी बहू का दीपक और उसके भाई प्रदीप से अवैध संबंध थे।
बहू और प्रदीप दोनों ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।