Balrampur Station: 10.78 करोड़ में संवारा गया बलरामपुर स्टेशन, PM ने किया वर्चुअल लोकार्पण; मिलेंगी ये सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 10.78 करोड़ रुपये से बलरामपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया गया जिसका वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने किया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार किया गया है जिसमें अलग प्रवेश और निकास द्वार प्रतीक्षालय और बेहतर पार्किंग शामिल हैं। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने इस परियोजना की शुरुआत की थी जिसे बाद में भाजपा सरकार ने पूरा किया।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 10 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत संवारे गए बलरामपुर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल लोकार्पण किया।
स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने पीएम का संदेश सुना। पुराने स्टेशन का कायाकल्प करके यात्री सुविधाओं को बढ़ाया गया है। स्वच्छता का उदाहरण स्टेशन को दिया जाने लगा है।
स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे। उसी समय बलरामपुर बड़ी लाइन के लिए भूमि पूजन किया गया था। यूपीए की सरकार में भेदभाव करके काम रोक दिया।
जो परियोजना पांच वर्ष में पूरी होनी थी वह भाजपा की 2014 में सरकार बनने पर पूरी हुई। रेल मंत्री से मिलकर 100 करोड़ रुपये बजट की मांग की और रेलमंत्री ने पास भी कर दिया। परियोजना पूरी होने पर रेल मंत्री ने स्वयं आकर लोकार्पण किया।
कहा कि प्रधानमंत्री ने सबसे पहले देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था। पूर्व में स्टेशन पर लोग गंदगी के अलावा और कुछ नहीं देखते थे। वर्तमान में स्वच्छता का उदाहरण स्टेशन को दिया जा सकता है।
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के रास्ते पर चल रही है। संबोधन से पहले
मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक आशीष भाटिया व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कोचिंग अर्जित सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, नगर पालिका चेयरमैन डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, श्रावस्ती सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी ने अपनी बात कही।
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। लखनऊ से आए स्काउट गाइड के सदस्यों ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी।
रेलवे स्टेशन पर ये मिली सुविधाएं
- यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, धूप एवं वर्षा से बचाव के लिए प्लेटफार्मों पर 15-बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है।
- स्टेशन पर 4,700 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों का उच्चीकरण कर ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है।
- स्टेशन पर 209 वर्ग मीटर में यात्री प्रतीक्षालय, अतिरिक्त उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, महिला-पुरुष अलग-अलग प्रतीक्षालय, वीआइपी लाउंज का प्रावधान किया गया है।
- परिसर में चार एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग, अंतरराष्ट्रीय मानक के साइनेजेज का प्रावधान किया गया है।
- आरक्षित टिकट खिड़की, अनारक्षित टिकट खिड़की व पूछताछ काउंटर खोला गया है। स्टेशन पर पर्याप्त नल की व्यवस्था की गई है, साथ ही ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर तथा खान-पान की दुकान है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।