Balrampur Accident: बलरामपुर में हुए हादसों में बुआ-भतीजे की मौत, तीन लोग घायल
बलरामपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं। गैंड़ासबुजुर्ग के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। उतरौला-बस्ती मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर में दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। गैंड़ासबुजुर्ग के बौड़िहार गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइकसवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रसूलाबाद गांव निवासी 26 वर्षीय राजू पुत्र तिलकराम व 40 वर्षीय चिनका पुत्री सोमई के रूप में हुई है। वहीं, उतरौला-बस्ती मार्ग पर तहसील गेट के पास सोमवार भोर चार बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक 45 वर्षीय रामेश्वर यादव निवासी ग्राम जंगली शेरपुर जनपद कुशीनगर एवं 22 वर्षीय मेहंदी रजा निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी तरफ हरैया के तुलसीपुर-सिरसिया मार्ग पर बेलवा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में धर्मपुर धनगढ़वा निवासी जयप्रकाश मिश्र घायल हो गए।
गैंड़ासबुजुर्ग थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार शाम लगभग छह बजे राजू अपनी बुआ चिनका को बाइक पर बैठाकर महुआ बाजार से रसूलाबाद लौट रहे थे। रास्ते में बौड़िहार गांव स्थित इंडियन बैंक के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करने लगे। इसी बीच अज्ञात कारणों से बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक को सिद्धार्थनगर सीमा अंतर्गत भवानीगंज क्षेत्र में पकड़ लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ट्रकों की भिड़ंत में दोनों चालक घायल
उतरौला : उतरौला-बस्ती मार्ग पर सोमवार भोर चार बजे तहसील गेट के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक कुशीनगर जनपद के जंगली शेरपुर निवासी रामेश्वर यादव व हरदोई के मोहम्मदपुर निवासी 22 वर्षीय मेहंदी रजा घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाइकों की टक्कर में युवक घायल
हरैया सतघरवा : हरैया के तुलसीपुर-सिरसिया मार्ग पर बेलवा गांव के पास सोमवार की दोपहर दो बाइकसवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में घायल धर्मपुर धनगढ़वा निवासी जयप्रकाश मिश्र को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से उन्हें गोंडा भेज दिया गया। उनके सहयोगी रोहित तिवारी ने बताया कि जयप्रकाश स्कूल से अपनी बेटी को लाने के लिए महमूदनगर गए थे। लौटते समय दुर्घटना हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।