Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balrampur News : बलरामपुर में सरकारी धन के गबन में दो वीडीओ, जेई व एपीओ समेत छह गिरफ्तार

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:58 PM (IST)

    Scam in Balrampur विशुनपुर टनटनवा में मनरेगा के अंतर्गत तीन तालाबों का सुंदरीकरण कराया गया है। डा. अय्यूब के खेत के पास व नहर के निकट तालाब निर्माण के नाम से मनरेगा से 58 लाख 34 हजार 466 रुपये का खर्चा दिखाया गया। इसके बाद मनरेगा मजदूरों का फर्जी एवं कूटरचित मास्टररोल तैयार कर 38 लाख 49 हजार रुपये का गबन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

    Hero Image
    दो वीडीओ, जेई व एपीओ समेत छह गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत तीन तालाबों के सुंदरीकरण के नाम पर मजदूरों का फर्जी मस्टररोल तैयार कर 38 लाख 49 हजार रुपये का गबन कर लिया गया। पचपेड़वा के विशुनपुर टनटनवा में पुलिस ने फर्जीवाड़ा में शामिल रहे सभी को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी सहजनवां गोरखपुर के बेलहर गांव निवासी अजय यादव, जौनपुर के थाना बरसेठिया के दीनापुर पोस्ट मलाई के निवासी विकास अधिकारी गिरिजाशंकर, विकासनगर लखनऊ में 52/ए राजीवनगर कल्यानपुर निवासी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, बहराइच के बरौदवा भदौली थाना देहात निवासी अवर अभियंता प्रदीप कुमार चौधरी समेत विशुनपुर टनटनवा गांव के प्रधान अब्दुल वहाब व रोजगार सेवक मोहम्मद जुबेर खान को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वादी तत्कालीन खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा मोहित दुबे निवासी कन्नौज ने पचपेड़वा थाना में तहरीर दी कि विशुनपुर टनटनवा में मनरेगा के अंतर्गत तीन तालाबों का सुंदरीकरण कराया गया है।

    डा. अय्यूब के खेत के पास व नहर के निकट तालाब निर्माण के नाम से मनरेगा से 58 लाख 34 हजार 466 रुपये का खर्चा दिखाया गया। इसके बाद मनरेगा मजदूरों का फर्जी एवं कूटरचित मास्टररोल तैयार कर 38 लाख 49 हजार रुपये का गबन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

    शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह ने संकलित साक्ष्य के आधार पर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह व कांस्टेबल सतेंद्र प्रताप  सिंह  भी शामिल थे।