Balrampur News: गोवंशीय पशु की हत्या में सात गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ में दो घायल
Police Encounter in Balrampur मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति शिवानगर गांव के पीछे खेतों के रास्ते एक बोरी में प्रतिबंधित पशु का मांस लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया जिनकी पहचान सोनू खां व शादाब के तौर पर हुई। उनके कब्जे से 15 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर: लावारिस घूम रहे बछड़ा की गन्ने के खेत में ले जाकर हत्या करने वालों के खिलाफ बलरामपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बछड़ा की हत्या के मामले में महाराजगंज तराई पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
जघन्य अपराध के मुख्य आरोपित ग्राम भुड़कुड़हा के मजरा नौवा निवासी समीउल्ला व शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। इसी गांव के एक अन्य आरोपित फखरुद्दीन समेत शिवानगर गांव के सोनू खां, शादाब, मुन्नन व कल्लू की भी गिरफ्तारी की गई है। आरोपितों के पास से दो चाकू, एक लकड़ी का ठीहा, प्लास्टिक की पन्नी, तराजू एवं बछड़े का मांस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते 18 सितंबर को महाराजगंज तराई थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति शिवानगर गांव के पीछे खेतों के रास्ते एक बोरी में प्रतिबंधित पशु का मांस लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान सोनू खां व शादाब के तौर पर हुई। उनके कब्जे से 15 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके गांव के समीउल्ला व शौकत अली ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बछड़े को गन्ने के खेत में काट दिया है। इनके अलावा बछड़े की हत्या में फखरुद्दीन, मुन्नन व कल्लू की भी संलिप्तता पाई गई। थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की तहरीर के आधार पर सातों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपित समीउल्लाह व शौकत अली घायल हो गए। अन्य तीनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समीउल्लाह व शौकत अली ने बताया कि लावारिस बछड़े को काटकर उसका मांस आपस में बांट लेने की योजना बनाई थी।
आरोपितों का है आपराधिक इतिहास
एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। समीउल्ला के विरुद्ध पहले से दो, शौकत अली व मुन्नन के विरुद्ध एक-एक मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।