PM Surya Ghar Yojana: अब 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, क्या है पीएम सूर्यघर योजना और कैसे उठाएं लाभ?
बलरामपुर में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। उपभोक्ता अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बना रहे हैं जिससे उन्हें बिजली बिल में छूट मिल रही है। अब तक 350 से अधिक परिवारों को इसका फायदा हुआ है। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है और सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी मिलती है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अब उपभोक्ताओं को लुभा रही है। अपने घरों की खाली छतों पर लोग सोलर रूफटाप प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। अब तक जिले में 350 घरेलू उपभोक्ता इस योजना से आच्छादित हो चुके हैं।
सोलर से बनने वाली बिजली की खपत के बाद अवशेष बिजली का माहवार निर्गत होने वाले बिजली बिल में समायोजित करने की भी सुविधा है। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं का बिजली बिल का झंझट दूर हुआ है, बल्कि आए दिन बिजली कटौती, हाई या लो वोल्टेज आदि परेशानियों से भी मुक्ति मिल गई है।
क्या है प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का श्रीगणेश किया था। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को मिलती है। योजना के तहत एक किलोवाट रूफटाप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को 90 हजार रुपये की छूट मिलती है। वहीं तीन से 10 किलोवाट का संयंत्र लगाने पर एक लाख आठ हजार रुपये सब्सिडी दी जाती है।
सोलर से खिलखिला रहे उपभोक्ता
छोटा धुसाह निवासी दिवाकर श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्होंने अपने घर की छत पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया है। इसकी कीमत एक लाख 85 हजार रुपये है। संपूर्ण धनराशि एकमुश्त न होने पर फाइनेंस की भी सुविधा मिली है। 1,08,000 सब्सिडी के सापेक्ष अब तक 78 हजार रुपये मिल चुके हैं।
शेष 30 हजार रुपये भी शीघ्र मिलने की उम्मीद है। सोलर प्लांट हर महीने लगभग 250 यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहा है। अतिरिक्त प्रयोग होने पर मिलने वाले बिजली बिल से उत्पादित बिजली का यूनिट कम कर दिया जाता है।
इसी सिविल लाइन निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव भी घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर हर माह भारी भरकम बिजली बिल के झंझट से मुक्त होकर गदगद हैं।
पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए अपने नजदीकी बिजली उपकेंद्र के कार्यालय या कैश काउंटर से संपर्क कर सकते हैं।
सोलर प्लांट लगाने के लिए pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करें। साथ ही योजना के वेंडर मनीष मिश्र के मोबाइल नंबर 7678390228 व सचिन पाहवा के नंबर 991809669666 पर संपर्क कर सकते हैं। -अजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।