Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Mass Marriage: नवंबर में बेटियों के हाथ होंगे पीले, सीएम सामूहिक विवाह के लिए 383 ने किया आवेदन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    बलरामपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष 471 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। विभाग को अब तक 383 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना के तहत प्रत्येक कन्या को 60 हजार रुपये दिए जाएंगे और 25 हजार रुपये के विवाह उपहार दिए जाएंगे। आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और नवंबर में विवाह कराए जाएंगे।

    Hero Image
    सामुहिक विवाह से नवंबर में बेटियों के हाथ होंगे पीले, 383 ने किया आवेदन।

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। समाज कल्याण विभाग से संचालित गरीब परिवार की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है। चालू वित्तीय वर्ष में 471 गरीब बेटियों की शहनाई बजवाने की जिम्मेदारी विभाग को मिली है।

    योजना के तहत शादी रचाने के लिए अब तक विभाग के पाेर्टल पर 383 लाेगों ने आवेदन किए हैं। सत्यापन उपरांत पात्रता सूची में शामिल किया जाएगा। नवंबर में रचाई जाएगी शादी।

    समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल कुमार गुप्त ने बताया कि चालू वर्ष में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बदलाव किया गया है। पहले शादी के लिए 51 हजार रुपये का बजट विभाग को मिलता था। अब बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 60 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजा जाएगा। वहीं 25 हजार रुपये से वैवाहिक उपहार दी जाएगी। इसमें पांच साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी कढ़ाई युक्त, पैंट- शर्ट का कपड़ा, गमछा, चांदी की पायल एक जोड़ी, एक जोड़ी बिछिया, डिनर सेट समेत सामग्री दी जाएगी।

    योजना का लाभ पाने के लिए अब तक विभाग के पोर्टल पर 280 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है। पात्रता सूची तैयार करने के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन संबंधित ब्लाक व नगर पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने पर पात्र- अपात्र की सूची तय होगी। बताया कि नवंबर में मुर्हुत शुरू होने बेटियो की शादी रचाई कराई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner