Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गरीब बेटियों को योगी सरकार का तोहफा, 20 हजार का अनुदान मिल रहा... आप भी जल्दी करें आवेदन

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    बलरामपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने गरीब परिवार की 152 बेटियों को शादी अनुदान योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिए। इस वित्तीय वर्ष में 424 बेटियों को अनुदान देने का लक्ष्य है जिसके लिए 319 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र आवेदनों को स्वीकृति मिलने पर अनुदान भेजा गया है और योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

    Hero Image
    152 गरीब परिवार के बेटियों को मिला लाभ, 424 को दिलाने का लक्ष्य।

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। गरीब परिवार की बेटियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संचालित शादी अनुदान योजना के तहत 152 बेटियों काे 20- 20 हजार रुपये का अनुदान मिला है। चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 424 बेटियों को अनुदान दिलाने का लक्ष्य मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक विभाग के पोर्टल पर 319 आवेदन प्राप्त हुए है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि शादी अनुदान योजना के चालू वर्ष में 424 गरीब परिवार की कन्याओं को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य विभाग को मिला है।

    योजना का लाभ पाने के लिए अब तक विभाग के पोर्टल पर 319 आवेदन मिले हैं। इसमें से 183 आवेदनों का सत्यापन किया गया। इसमें 31 आवेदन में कमियां मिलने पर निरस्त कर दी गई है। इसमें 152 आवेदन पात्र पाये जाने पर शासन स्तर से स्वीकृति मिलने पर इनके खाते में अनुदान भेजा जा चुका है।

    बताया कि ब्लाक स्तर पर 136 आवेदन तीनों तहसीलों में,जनपद स्तर पर सत्यापन करने के बाद योजना का लाभ दिलाया जाएगा। बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए विभाग ब्लाक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।