Balrampur News: मतांतरण के लिए युवती को भगा ले जाने वाला कुन्नू गिरफ्तार, शादी करने का दिया था झांसा
बलरामपुर में मतांतरण कराने के उद्देश्य से एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी कुन्नू को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। हिंदू युवतियों का मतांतरण कराने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद जिले की पुलिस सक्रिय है। जिले भर में फैली मतांतरण की विषबेल धीरे-धीरे सामने आ रही है। महाराजगंज तराई की अनुसूचित जाति की युवती का मतांतरण कराने के उद्देश्य से शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुंदरा गांव निवासी कुन्नू पुत्र बिस्मिल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महाराजगंज तराई के एक गांव में रहने वाले वादी ने थाना पर सूचना दी कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री को कुन्नू बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसे शादी का झांसा देकर मतांतरण कराने की फिराक में है।
थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने आरोपित के विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। पुलिस ने आरोपित को परसपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कुन्नू ने स्वीकार किया वह युवती का मतांतरण कराने के लिए उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, कांस्टेबल दीपक गुप्त व दीपिका सिंह शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।