Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर में शुरू होगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव! 15 जुलाई से तीन लाश के ज्यादा पशुओं को लगेगा टीका

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:22 PM (IST)

    बलरामपुर में पशुओं को खुरपका और मुंहपका जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। पहले चरण में 3 लाख 81 हजार 700 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य है। 15 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान के लिए 18 पशु चिकित्सालयों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं और चिकित्सकों व पैरावेटों की टीम बनाई गई है।

    Hero Image
    तीन लाख 81 हजार पशुओं को लगेगा 15 जुलाई से टीका।

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। जुलाई से लेकर नवंबर तक खुरपका व मुंहपका बीमारी का अधिक खतरा पशुओं में रहता है। इस खतरनाक बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए दो चरणों में किया जाता है। चालू वित्तीय वर्ष में पहले चरण में तीन लाख 81 हजार 700 पशुओं का टीकाकरण 15 जुलाई से शुरू करने का दावा विभाग कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि पहले चरण का एफएमडी वैक्सीनेशन विभाग को मिला है। जिले में संचालित 18 राजकीय पशु चिकित्सालय को वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि पहले चरण के पशुओं के टीकाकरण के लिए 14 चिकित्सक व 38 पैरावेटों को जिम्मेदारी दी गई है।

    इसमें सदर ब्लाक में 56 हजार, रेहरा बाजार में 42 हजार 700, गैंड़ासबुर्जग में 23 हजार, उतरौला में 35 हजार, श्रीदत्तगंज में 31 हजार, पचपेड़वा में 44 हजार, गैंसड़ी में 48 हजार, तुलसीपुर में 46 हजार व हरैया सतघरवा में 56 हजार पालतु पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।