Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-छोटी पुड़िया बेचकर घर का खर्च चलाते थे पति-पत्नी, भनक लगते ही आ धमकी पुलिस… इस वजह से किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:04 AM (IST)

    बलरामपुर पुलिस ने स्मैक के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 22.5 ग्राम स्मैक तराजू और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वे स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचते थे। आरोपियों में से दो का आपराधिक इतिहास भी है जबकि संध्या का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    स्मैक कारोबार में लिप्त दंपती समेत तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। स्मैक के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी सहित तीन लोगों को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान धुसाह निवासी कुलदीप पांडेय, उसकी पत्नी संध्या व विशुनापुर निवासी दद्दन उर्फ दद्दू के तौर पर हुई है। आराेपित पति-पत्नी घर में स्मैक पाउडर की पुड़िया बनाकर बेचते थे। आरोपितों के पास लगभग एक लाख रुपये कीमत का 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल व 7070 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी मंगलवार की रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धुसाह गांव में स्थित एक मकान में स्मैक की बिक्री के लिए पुड़िया बनाई जा रही है।

    क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री की उपस्थिति में देहात पुलिस व एसओजी टीम ने दबिश दी। मौके से कुलदीप पांडेय, उसकी पत्नी संध्या व दद्दन उर्फ दद्दू को स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित कुलदीप पांडेय ने बताया कि वह अपनी पत्नी संध्या के साथ मिलकर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है।

    अपने व परिवार के खर्च के लिए स्मैक की बिक्री करता है। दद्दन उर्फ दद्दू उसके घर स्मैक लेकर आया था और उसी से दो पुड़िया 10 ग्राम स्मैक 5300 रुपये में खरीदी थी। उसी स्मैक को डिजिटल तराजू से तौलकर छोटी पुड़िया बना रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। दद्दू ने बताया कि वह स्मैक की सप्लाई करता है। दो पुड़िया कुलदीप को बेची थी। एक पुड़िया उसके पास बची हुई थी, जिसे कहीं और बेचने वाला था।

    आरोपितों का है आपराधिक इतिहास

    एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। कुलदीप पांडेय के विरुद्ध गैंगस्टर व मारपीट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दद्दन उर्फ दद्दू के विरुद्ध आबकारी व एनडीपीएस एक्ट में छह मुकदमे देहात कोतवाली में दर्ज हैं। संध्या का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में देहात कोतवाल समेत उपनिरीक्षक अरुण कुमार पाटिल, अनूप सिंह, महिला उपनिरीक्षक प्रीति वर्मा, शर्मीला वर्मा, एसओजी प्रभारी राणा प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner