GST News: कृषि संयंत्र सस्ते होंगे या महंगे... जीएसटी स्लैब में बदलाव से किसानों को क्या मिला? जानें
बलरामपुर में जीएसटी स्लैब में बदलाव से व्यापारी और ग्राहक खुश हैं। प्रधानमंत्री के फैसले से बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि वस्तुओं की कीमतें कम होंगी। कृषि यंत्र सस्ते होने से किसानों को लाभ होगा। ट्रैक्टर सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतें भी घटेंगी जिससे नवरात्रि और दीपावली के दौरान बाजार में खरीदारी बढ़ेगी। सरकार के इस कदम से व्यापारियों और ग्राहकों में उत्साह है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब में बदलाव से व्यापारी के साथ ग्राहक भी खुश हैं। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। 12 और 28 के स्लैब को समाप्त करने से बाजार में रौनक बढ़ेगी।
वस्तुओं की कीमत कम होगी। इससे ग्राहक बाजार का रुख करेंगे। कारोबार तेजी से बढ़ेगा। रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ कृषि यंत्र भी सस्ते होंगे। किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
जीएसटी स्लैब बदलने से डीजल इंजन, रोटाबेटर, थ्रेसर के साथ अन्य कृषि यंत्रों के मूल्य गिरेंगे। पहले इन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगती थी। अब पांच प्रतिशत में आ गया है। इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। इससे कृषि यंत्रों का बाजार भी गुलजार होगा।
- अमित अग्रवाल, कृषि यंत्र विक्रेता
नवरात्र से जीएसटी का नया स्लैब लागू हो जाएगा। इससे ट्रैक्टर भी सस्ता होगा। अभी तक 28 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता था। अब 18 कर दिया गया है। सीधे 10 प्रतिशत कम होने का लाभ किसानों को मिलेगा। केंद्र सरकार का दो स्लैब समाप्त करने का निर्णय किसानों और व्यापारियों के हित में है। - दिनेश पाहवा, ट्रैक्टर विक्रेता
चार से घटा कर जीएसटी का दो स्लैब करने के सरकार का निर्णय सराहनीय है। इससे बाजार में ग्राहक आएंगे। सीमेंट भी सस्ता हो जाएगा। व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा। व्यापारियों के साथ ग्राहकों में भी उत्साहित हैं।
- मयंक अग्रवाल, हार्डवेयर व्यापारी
जीएसटी कम होने से एयर कंडीशनर (एसी), एलईडी टेलीविजन समेत अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। इसका असर बाजार में नवरात्र में दिखने लगेगा। दीपावली से पहले जीएसटी में बदलाव होने से बाजार को बूस्ट करने का काम किया गया है।
- सुनील अग्रवाल, व्यापारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।