Balrampur News: सोलर प्लांट में चोरी करने वाले छह आरोपित गिरफ्तार, स्कूल बस से आकर चुराई थीं 24 बैट्रियां
बलरामपुर के रेहराबाजार में सोलर पावर प्लांट से बैटरी चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार हुए। गोंडा के खरगूपुर के रहने वाले आरोपियों ने स्कूल बस का इस्तेमाल किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अनुसार 27-28 अगस्त को 24 बैटरियां चोरी हुई थीं। आरोपियों ने रेकी कर स्कूल बस चालक की मदद से घटना को अंजाम दिया बैटरियों को कबाड़ की दुकान पर बेचा गया।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। रेहराबाजार में स्थित सोलर पावर प्लांट से बैट्री चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान थाना खरगूपुर गोंडा के खरगूपुर बाजार निवासी राज गुप्त उर्फ राज कपूर गुप्त, ग्राम मुरावन का पुरवा मल्लापुर निवासी राम विलास मौर्य उर्फ बब्लू, संतोष मौर्य, हरभजन का पुरवा रुपईडीह निवासीय उदयराज, राधानगर रुपईडीह के मनीष वर्मा उर्फ लल्लू एवं बहराइच के पयागपुर थाना स्थित मैनिहवा सुहरियांवा निवासी खुशीराम गौतम के तौर पर हुई है। आरोपितों के पास चोरी की गई बैट्री को बेचकर मिले 15220 रुपये व घटना में प्रयुक्त स्कूल बस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मनकापुर गोंडा के दतौली गांव निवासी वादी महेंद्र कुमार ने बीते 29 अगस्त को थाना रेहराबाजार में तहरीर दी थी कि 27-28 अगस्त की रात रेहरा में स्थित उनके सौर ऊर्जा प्लांट से 24 बैट्रियां चोर उठा ले गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक रेहराबाजार दुर्गेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। आसपास के क्षेत्र में सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने पर आरोपितों के नाम प्रकाश में आने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपित बब्लू मौर्य उर्फ रामविलास व उदयराज ने बताया कि चोरी करने से 10 दिन पहले रेकी करने दोनों बाइक से पावर प्लांट रेहराबाजार आए थे।
बैट्री चोरी के लिए स्कूल बस चालक लल्लू वर्मा को तैयार किया गया। इसके बाद संतोष मौर्य व राज गुप्त को भी चोरी के लिए तैयार किया। पांचों स्कूल बस से पावर प्लांट आए और बैट्रियां चोरी कर लीं। सभी बैट्रियों को राज गुप्त के घर पर छिपा दिया।
इसके बाद खुशीराम गौतम की विशेश्वरगंज स्थित कबाड़ की दुकान पर बेच दिया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह, महिला उपनिरीक्षक दिव्या सिंह, उपनिरीक्षक समर बहादुर सिंह व राहुल यादव आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।