Balrampur News: 14 लाख की लागत से 107 दिव्यांगों को मिलेंगे सहायक उपकरण, अब तक 107 ने किए आवेदन
बलरामपुर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देने के लिए विभाग को 14 लाख रुपये मिले हैं। तीन साल से उपकरण से वंचित 107 दिव्यांगजनों से आवेदन मांगे गए हैं। जिला दिव्यांजन अधिकारी के अनुसार 40% से अधिक दिव्यांगता वालों को उपकरण मिलेंगे। ब्लॉक वार शिविरों में आवेदनों का सत्यापन हो चुका है और पात्रों की सूची निदेशालय भेजी गई है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। दिव्यांजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 14 लाख रुपये विभाग को मिला है। सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विभाग विकास खंडवार शिविर का आयोजन कर जो दिव्यांग तीन वर्ष से उपकरण नहीं पाए हैं। ऐेसे 107 दिव्यांगजनोें आवेदन करान का दावा विभाग के अधिकारी कर रहे है।
जिला दिव्यांजन एवं सशक्तीकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाता है। चालू वर्ष में दिव्यांगजन को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विभाग को शासन से 14 लाख का बजट आवंटित किया गया है।
योजना का लाभ दिलाने के लिए ब्लाक वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जो दिव्यांग तीन वर्ष से उपकरण नहीं पाए हैं। ऐसे 107 दिव्यांगजन आवेदन किए हैं। विभाग के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का सत्यापन प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है। इसमें से 102 पात्र व पांच अपात्र मिले है।
दिव्यांजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पात्रता सूची निदेशालय को भेजी गई है। स्वाकृति मिलने पर उपकरण दिलाए जाएगें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।