Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर में मूक बधिर युवती से दुष्कर्म, सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली; CCTV में बाइक से पीछा करते दिखे आरोपी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:04 PM (IST)

    Girl Rape | बलरामपुर में गोंडा मार्ग पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। युवती अपने मामा के घर से लौटते समय लापता हो गई थी और बाद में बेहोश मिली। परिवारजन ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    युवती का सड़क पर भागते हुए वीडियो वायरल। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति का पांचवां चरण चला रहे हैं। वहीं गोंडा मार्ग पर बहादुरपुर पुलिस चौकी व आला अधिकारियों के आवास के निकट एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की शाम बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर दूर युवती बेहोशी की हालत में पाई गई। इससे पहले युवती का सड़क पर भागते हुए वीडियो पुलिस अधीक्षक आवास पर लगे सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। युवती के स्वजन की तहरीर पर देहात कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    युवती के परिवारजन के अनुसार सोमवार की देर शाम युवती देहात कोतवाली एक गांव में अपने मामा के घर गई थी। मामा का घर उसके घर से एक किलोमीटर दूर है। शाम करीब सात बजे वह मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली।

    काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिवारजन ने मामा के घर फोन कर जानकारी ली। रात करीब साढ़े आठ बजे युवती बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर दूरी पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। परिवारजन ने देहात पुलिस को जानकारी दी।

    युवती ने परिवारजन को संकेत के माध्यम से उसके साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिको लीगल की प्रक्रिया चल रही है।

    अधिकारियों के आवास के सामने से भागी युवती

     मूक बधिर युवती आरोपितों से बचने के लिए गोंडा मुख्य मार्ग पर भागती दिख रही है। उसके पीछे एक बाइकसवार भी कैमरे में कैद हुआ है। परिवारजन का कहना है कि जिस जगह घटना हुई है, उसके पास ही पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व न्यायाधीशों समेत अन्य अधिकारियों के आवास हैं।

    फिर भी किसी अधिकारी व कर्मचारी ने युवती को भागते नहीं देखा। यही नहीं, जांच में बहादुरपुर पुलिस चौकी के सीसी कैमरे भी खराब पाए गए हैं।

    -पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है। युवती के स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सीसी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -बृजानंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली देहात