Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balrampur News: तीन चिकित्सकों समेत नौ कर्मी अनुपस्थित, गंदगी पर भड़के सीएमओ, एनएचएम के अभिलेखों में मिली खामियां

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    बलरामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में सीएमओ के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। वार्ड में गंदगी अभिलेखों में कमी और प्रसूताओं को नाश्ता न मिलने पर सीएमओ भड़क गए। तीन चिकित्सकों समेत नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया। सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन को कमियां दुरुस्त करने की चेतावनी दी।

    Hero Image
    तीन चिकित्सकों समेत नौ कर्मी अनुपस्थित, गंदगी पर भड़के सीएमओ

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। विकास खंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्ड में गंदगी, अभिलेखों में अनियमितताएं व प्रसूताओं के निवाले में कटौती मिलने पर सीएमओ भड़क गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधीक्षक डाॅ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी को कमियां दुरुस्त करने की हिदायत दी। साथ ही तीन चिकित्सकों समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

    सीएमओ के सीएचसी पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी मच गई। सीएमओ सबसे पहले वार्ड में पहुंचे, जहां बेड पर गंदी चादर बिछी हुई थी। वार्ड में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। 

    वार्ड में भर्ती प्रसूता से बातचीत में पता चला कि दोपहर में भोजन तो मिला है, लेकिन सुबह का नाश्ता नहीं दिया गया है। इस पर सीएमओ ने भोजन आपूर्ति करने वाली संस्था का विवरण तलब किया है। 

    निरीक्षक के दौरान सीएमओ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लागबुक रिकार्ड की जांच की तो बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं। आशा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का मानदेय भुगतान व जननी सुरक्षा योजना के बिल का विवरण दुरुस्त नहीं मिला। 

    जनरेटर का लागबुक अधूरा था। सीएमओ ने सभी अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक यादव, डा. साइमा मोईद, लैब टेक्नीशियन अवधेश कुमार पांडेय, नान मेडिकल असिस्टेंट सतीश कुमार, डेंटल हाइजीनिस्ट हेमचंद वर्मा, वार्ड ब्वाय प्रमोद कुमार, स्वीपर कम चौकीदार सनी कुमार व राम कुमार अनुपस्थित पाए गए। 

    इनके अतिरिक्त कई कर्मी उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। सीएमओ के पहुंचने के बाद उन कर्मियों को फोन करके बुलाया गया। 

    सीएमओ ने अधीक्षक को फटकार लगाई कि सभी कमियों को दूर किया जाए। सभी रिकार्ड दुरुस्त कर उपलब्ध कराएं। पुन: खामियां मिलने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।