नेपाल ले जाकर महिला का मतांतरण कराने वाले दंपति गिरफ्तार, मुख्य आरोपित जावेद पहले ही पकड़ा गया
बलरामपुर में हिंदू युवतियों के अवैध मतांतरण कराने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की चर्चा है। पचपेड़वा की एक महिला को बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। हिंदू युवतियों का अवैध मतांतरण कराने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की चर्चा इस समय पूरे देश में है। मतांतरण को लेकर देश भर में बहस छिड़ी हुई है। बावजूद इसके जिले भर में फैली मतांतरण की विषबेल धीरे-धीरे सामने आ रही है।
पचपेड़वा की महिला को बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाकर मतांतरण कराने के मामले में वांछित कटैयाभारी गांव निवासी रमजान व उसकी पत्नी अजमेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व 31 जुलाई को पुलिस मुख्य आरोपित जावेद पुत्र रमजान को जेल भेज चुकी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 21 जून की शाम रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने ढेकहरी चौराहा पर गई थी। वहीं पर जावेद उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर सामान खरीदने के बहाने नेपाल ले गया।
वहां पर जावेद की माता अजमेरा व पिता रमजान उसे अपने झांसे में लेकर काठमांडू ले गए। रुपये का लालच देकर मतांतरण करा लिया और उसके साथ गलत काम किया। एक दिन जावेद फोन पर किसी से महिला व उसके पुत्र को बेचने की बात कर रहा था, तभी उसने सुन लिया।
विरोध करने पर जावेद ने मारा-पीटा। आधार कार्ड, पहचान पत्र व मोबाइल भी छीन लिया, जिससे वह किसी से संपर्क न कर सके। मौका पाते ही वह भाग आई। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि आरोपित रमजान व अजमेरा को भाथर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते 31 जुलाई को जावेद को पचपेड़वा रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग स्थित एफसीआइ खंडहर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक ब्रह्मदेव यादव, कांस्टेबल राम अवतार यादव, अंशू कुशवाहा व पूजा यादव शामिल रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।