Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से आम जनमानस को जोड़ेगा मेला

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 10:59 PM (IST)

    महिला स्वयं सहायता समूह व स्ट्रीट वेंडर्स को बढ़ावा देने के लिए नगर के बड़ा पर

    Hero Image
    भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से आम जनमानस को जोड़ेगा मेला

    बलरामपुर :

    महिला स्वयं सहायता समूह व स्ट्रीट वेंडर्स को बढ़ावा देने के लिए नगर के बड़ा परेड ग्राउंड व उतरौला स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार से सात दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन किया गया है। दीपावली मेला का शुभारंभ राज्यमंत्री पल्टूराम व उतरौला में विधायक राम प्रताप वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा ने फीता काट कर किया। मेले में विभागों व स्वयं सहायता समूह ने अपने उत्पादों का स्टाल लगाकर बिक्री शुरू की। इसके लिए स्थान आवंटित किया गया है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि का भी प्रबंध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री ने कहाकि रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को सामानों की बिक्री के लिए सरकार ने मेला के माध्यम से प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। कहाकि मेले के माध्यम से योगी सरकार ने भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से आम जनमानस को जोड़ने का कार्य किया है। मेले में पेंशन योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भरवाने की सुविधा सहित अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। सिटी मांटेसरी व एमपीपी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, शिव तांडव व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व ईओ राकेश कुमार जायसवाल मौजूद रहे। उधर उतरौला के रामलीला मैदान में विधायक रामप्रताप वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रभारी एसडीएम नरेंद्र राम, ईओ अवधेश वर्मा की देखरेख में आयोजित मेले में बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग व अग्रणी बैंक ने अपने-अपने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। गोंडा से आई सांस्कृतिक कार्यक्रम मंडली ने भक्तिमय व लोक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अनूप गुप्त, जगदंबा प्रसाद, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, यास्मीन जहां, उमाशंकर सिंह मौजूद रहे। नहीं दिखे स्ट्रीट वेंडर :

    - मेले में स्ट्रीट वेंडरों का स्टाल नहीं दिखा। बड़ा परेड ग्राउंड में लगे मेले में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हैं। सड़क किनारे ठेला व जमीन पर दुकान लगाने वाले लोग नहीं दिखे।