Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    102 टीमों ने दी घर-घर दस्तक, खोजे 10 नए टीबी मरीज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 09:20 PM (IST)

    बलरामपुर टीबी के समूल नाश के लिए सक्रिय टीबी खोज अभियान चल रहा है। अभियान में जिले की 2

    Hero Image
    102 टीमों ने दी घर-घर दस्तक, खोजे 10 नए टीबी मरीज

    बलरामपुर : टीबी के समूल नाश के लिए सक्रिय टीबी खोज अभियान चल रहा है। अभियान में जिले की 20 प्रतिशत आबादी यानी 4,69,059 लोगों को चिह्नित कर उनके बीच टीबी रोगी खोजे जा रहे हैं। इसके लिए बनी 102 टीमों ने घर-घर दस्तक देकर टीबी के लक्षण बताकर मरीज तलाश रही हैं। जिन लोगों में टीबी के लक्षण मिल रहे हैं, उनकी तुरंत सैंपलिग की जा रही है। अब तक 21 रोगी मिल चुके हैं। शनिवार तक 11 रोगी मिले थे। रविवार को 10 नए मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन मरीजों में तुलसीपुर से दो, जिला मुख्यालय, बलरामपुर सदर, शिवपुरा, पचपेड़वा, उतरौला, गैंसड़ी, श्रीदत्तगंज, नंदनगर से एक-एक संक्रमित शामिल हैं। अब तक 21 मरीज मिल चुके हैं। अभियान 22 मार्च तक चलना है। इसमें 78 हजार घरों में दस्तक देकर मरीज खोजा जाएगा। मरीजों की पहचान होने के बाद उनके इलाज के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 15 गांवों में टीबी का प्रसार कम निकलने पर जिले को मिल सकता है ईनाम:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में टीबी रोग का फैलाव देखने के लिए चल रहा विशेष सर्वे पूरा हो गया। सेंट्रल टीबी डिवीजन ने जिले के विभिन्न ब्लाकों से 15 गांव चिह्नित किए थे। इन गांवों में टीबी का फैलाव कैसा है। 15 टीमें लगाई गईं थी कि प्रति लाख आबादी पर कितने टीबी के मरीज निकल कर आ रहे हैं। यदि चिह्नित गांव में दो मरीज निकले तो उसे टीबी से मुक्त नहीं मानकर सर्वे रोक दिया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार चिह्नित गांवों में टीबी का प्रसार कम ही दिखा है। कहीं भी दो मरीज नहीं निकले। ऐसे में जिले को कांस्य पदक के साथ दो लाख रुपया ईनाम मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सजीवन लाल ने बताया कि अभी अंतिम सर्वे की रिपोर्ट नहीं आई है। इस रिपोर्ट के ठीक निकलने पर यदि जिले में टीबी का फैलाव अन्य जिलों से कम रहा तो जिले को ईनाम मिल सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner