Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘हम तुम्हें पूरे परिवार के साथ…’ फोन पर इतना सुनते ही ठेकेदार के उड़े होश, भागकर पहुंचा थाने, कहानी सुन पुलिस भी सन्न!

    बलरामपुर में मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगी नीतू रोहरा की कोठी बनाने वाले ठेकेदार वसीहुदीन को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई से फेसबुक मैसेंजर पर कॉल करके छांगुर का राज खोलने पर अंजाम भुगतने की बात कही गयी। वसीहुद्दीन ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले को मुंबई से बुलाया है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:58 AM (IST)
    Hero Image
    छांगुर का राज खोलने वाले ठेकेदार को मुंबई से मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

    अमित श्रीवास्तव, बलरामपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की कार्रवाई को लेकर छांगुर के वह सहयोगी सकते में हैं, जो जांच एजेंसियों की गिरफ्त में अब तक नहीं आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई को लेकर उतरौला में चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। दूसरी तरफ छांगुर की सहयाेगी नीतू रोहरा की कोठी बनाने वाले ठेकेदार वसीहुदीन उर्फ बब्बू को मुंबई से फेसबुक मैसेंजर पर कॉल करके छांगुर का राज खोलने पर जान से मारने की धमकी मिली है। 

    वसीहुद्दीन ने गैंड़ासबुजुर्ग थाना पर इसकी सूचना दी। धमकी देने के लिए जिस फेसबुक आईडी के मैसेंजर का प्रयोग किया गया है, वह व्यक्ति इसी थाना क्षेत्र के डुरूहिया गांव का रहने वाला है। वर्तमान में मुंबई में रहता है। पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

    यह है पूरा मामला

    हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर मतांतरण कराके विदेशी फंडिंग से उतरौला में जमीन और शोरूम बनाने वाले छांगुर की सहयाेगी नीतू की संपत्तियां ईडी ने जब्त करनी शुरू कर दी हैं। छांगुर के साथ 18 सहयोगी एटीएस की एफआईआर में नामजद हैं। इसमें से छांगुर, नीतू, नवीन समेत नौ लोग जेल में हैं। बाकी फरार चल रहे हैं। 

    ईडी संपत्ति जब्ती करने की कार्रवाई से फरार सहयोगियों के स्वजन की धुकधुकी बढ़ गई है। ईडी ने नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के नाम से ही मधपुर में कोठी बनाई थी। साथ ही उतरौला में बने दो शोरूम, प्लाट, मधपुर व रेहरामाफी में छांगुर की जमीन जब्त की गई है। 

    ईडी को उतरौला में छापेमारी के दौरान शोरूम से संपत्ति से जुड़े अभिलेख हाथ लगे थे। उसी के आधार पर जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। छांगुर, नीतू, नवीन व इनके परिवार से जुड़ी अन्य संपत्तियां भी पता की जा रही हैं। 

    उपजिलाधिकारी अभय सिंह का कहना है कि छांगुर गिरोह से जुड़ी संपत्ति का विवरण जांच एजेंसियों के पास है। एजेंसियों की जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है।

    धमकी देने वाले को पुलिस ने मुंबई से बुलाया

    छांगुर के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले चिचूढ़ी सहंगिया के वसीहुदीन ने बताया कि 15 अगस्त को उसको मोबाइल फोन पर फेसबुक मैसेंजर से इजहारूल हसन नाम की आईडी से कॉल आई। गाली और धमकी देते हुए उसने कहा कि छांगुर को मिटाए हो, हम तुम्हें तुम्हारे पूरे परिवार के साथ दुनिया से मिटा देंगे। हत्या करने की धमकी दी। इससे पूरा परिवार डरा है। 

    छांगुर के करीबी ईदुल इस्लाम का ठिकाना महाराष्ट्र में ही है। अभी वह फरार है। धमकी देने वाले के तार ईदुल इस्लाम से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। 

    प्रभारी निरीक्षक गैंड़ासबुजुर्ग राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि जिसकी आईडी से फोन किया गया है, वह डुरूहिया गांव का रहना वाला है। उसे मुबंई से बुलाया गया है। उसके साथ अन्य कौन लोग थे, इसकी भी जांच की जा रही है।