फारुख अब्दुल्ला के बयान के खिलाफ बलरामपुर में तहरीर
फारुख अब्दुल्ला के परसों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर विवादित बयान को राष्ट्र विरोधी बताते हुए हिंदु युवा वाहिनी के जिला प्रभारी दिलीप गुप्त ने तुलसीपुर थाने में तहरीर दी ।
बलरामपुर (जेएनएन)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के बयान के खिलाफ बलरामपुर में एक तहरीर दी गई है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के विवादित बयान के कारण बलरामपुर में माहौल गरम है।
फारुख अब्दुल्ला के परसों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर विवादित बयान को राष्ट्र विरोधी बताते हुए हिंदु युवा वाहिनी के जिला प्रभारी दिलीप गुप्त ने तुलसीपुर थाने में दी तहरीर। इसमें कहा गया है कि फारुख अब्दुल्ला का बयान राष्ट्र विरोधी है। इसी कारण उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सभा में कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत के बाप का नहीं है और कश्मीर पाकिस्तान का नहीं। इस मामले में दोनों पक्ष हैं। थानाध्यक्ष अंगद राय ने कहा कि तहरीर मिली है लेकिन यह मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।