Action on Religion Conversion Gang : बलरामपुर में नया सेल्फी प्वाइंट, मलबे के ढेर में तब्दील मतांतरण के सरगना छांगुर की खास सिपहसलार नीतू की कोठी
Action on Religion Conversion Gang उतरौला और आसपास गांव के ही नहीं पड़ोसी जनपद सिद्धार्थनगर और गोंडा तक के लोग कोठी पर चले बुलडोजर के बाद एकत्र मलबा देखने को पहुंच रहे हैं। कोठी के मुख्य गेट के मलबे के सामने खड़े होकर लोग रील और सेल्फी लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं। इसको लेकर युवा अधिक उत्साहित हैं।

गिरीश मिश्र, जागरण, बलरामपुर : उतरौला के मधपुर में मतांतरण में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की कोठी को प्रशासन ने गिरा दिया है। हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर मतांतरण कराने के प्रकरण की सुर्खियों में आई नीतू की कोठी को ढहाने में तीन दिन लगे। अब यह कोठी का ढेर सारा मलबा सेल्फी प्वाइंट बन गया है।
बलरामपुर में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई को बड़ी संख्या में लोग देखने आ रहे हैं। इन लोगों ने अब ध्वस्त कोठी को बड़ा सेल्फी प्वाइंट बना दिया है। उतरौला और आसपास गांव के ही नहीं पड़ोसी जनपद सिद्धार्थनगर और गोंडा तक के लोग कोठी पर चले बुलडोजर के बाद एकत्र मलबा देखने को पहुंच रहे हैं। कोठी के मुख्य गेट के मलबे के सामने खड़े होकर लोग रील और सेल्फी लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं। इसको लेकर युवा अधिक उत्साहित हैं।
डुमरियागंज रोड के हरकिशना पिपरा के मनोज कुमार, दिनेश कुमार व हामिद गेट के सामने सेल्फी ले लेने के बाद वीडियो बना रहे थे। पूछने पर बताया कि छांगुर के काले कारनामों को फेसबुक पर शेयर करेंगे और देश व प्रदेश के बाहर रह रहे मित्रों व गांव वालों को दिखाएंगे।
योगी बाबा की कार्रवाई देखकर लोगों का मन गदगद
तुलसीपुर के हरहटा गांव के अमन कश्यप, अकाश कश्यप, विमलेश कश्यप ने पहले कई एंगल से फोटो शूट करवाया। उसके बाद बुलडोजर बाबा जिंदाबाद करते हुए वीडियो शूट करवाया। तीनों ने बताया कि अभी तक हम लोग बाबा का बुलडोजर सुनते थे, लेकिन जब यह मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई सुनी तो 40 किलोमीटर की दूरी तय कर आंखों से देखने की चले आए।
योगी बाबा की कार्रवाई देखकर मन गदगद हो गया है। श्रीदत्तगंज के इटईमैदा गांव निवासी आरिफ और राशिद ने बताया कि बाबा के बुलडोजर के दहशत का गर्दा गांव में उड़ानें के लिए वीडियो बनाया है। इसी तरह डुमरियागंज, गोंडा व सिद्धार्थनगर से लोग आकर कोठी का मलबा देख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।