Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावस्ती और बलरामपुर में हवाईअड्डा का विस्तार को ली जाएगी 267 हेक्टेयर भूमि, प्रशासन ने तेज की कवायद

    श्रावस्ती हवाईअड्डा का विस्तार कराने की कवायद जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। सोमवार को एयरपोर्ट के विस्तार की कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए अपर जिलाधिकारी ने जमीन का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट विस्तार के लिए दोनों जिले में कुल 267 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसमें बलरामपुर जिले में 40.5 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जाएगी।

    By Amit Srivastava Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 27 Feb 2024 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    श्रावस्ती और बलरामपुर में हवाईअड्डा का विस्तार को ली जाएगी 267 हेक्टेयर भूमि, प्रशासन ने तेज की कवायद

    संवादसूत्र, बलरामपुर। श्रावस्ती हवाईअड्डा का विस्तार कराने की कवायद जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। सोमवार को एयरपोर्ट के विस्तार की कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए अपर जिलाधिकारी ने जमीन का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट विस्तार के लिए दोनों जिले में कुल 267 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बलरामपुर जिले में 40.5 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जाएगी। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होने से बलरामपुर में भी कामन एयरपोर्ट हो जाएगा।

    दर निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है जो जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा। किसानों से आपसी समझौते के आधार पर जल्द ही भूमि का क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    लाभार्थियों से संपर्क कर दी उपलब्धियों की पत्रिका

    लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत विधायक राम प्रताप वर्मा ने इमिलिया बनघुसरा गांव में संपर्क किया। लाभार्थियों को उपलब्धियों की पत्रिका वितरित की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। कहा कि प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिकों को प्रधानमंत्री की हर गारंटी का लाभ मिल रहा है। अबकी बार 400 पार का संकल्प साकार होगा। भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा, विधानसभा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, देवानंद गुप्त, लक्ष्मी रतन गुप्त, जिला कार्यसमिति सदस्य फणींद्र गुप्त, रोहित राज गुप्त व राहुल राज गुप्त मौजूद रहे।